Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

226. बिहार में मुख्यतः मिथिला व दरभंगा जिलों में "लगनी राग" किस समय गाये जाते थे ?

  • (A) मुंडन संस्कार
  • (B) अंतिम संस्कार
  • (C) विवाह के समय
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

227. बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था ?

  • (A) 12 जनवरी, 2001 को
  • (B) 30 मार्च, 2004 को
  • (C) 19 जून, 2002 को
  • (D) 16 अगस्त, 2005 को

228. बिहार राज्य के किस जिले को साक्षरता में उत्कृष्ट होने पर "सत्येन मित्रा साक्षरता" पुरस्कार के लिए चुना गया ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) पटना
  • (C) गया
  • (D) मुजफ्फरपुर

229. बिहार में "जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान" किस शहर में है ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) गया
  • (C) मुजफ्फरपुर
  • (D) पटना

230. अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?

  • (A) रवि स्वरूप धवन
  • (B) राजेश बालिया
  • (C) दीपक कुमार सेन
  • (D) रणधीर वर्मा

231. भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहॉं हुआ था ?

  • (A) पावापुरी
  • (B) मनेर
  • (C) पूर्णिया
  • (D) राजगीर

ADVERTISEMENT

232. बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?

  • (A) केनरा बैंक
  • (B) इलाहाबाद बैंक
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) बैंक ऑफ बड़ौदा

233. बिहार में सबसे पहले किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष प्राप्त हुए है ?

  • (A) बोधगया
  • (B) पूर्णिया
  • (C) गोलघर
  • (D) चिरांद

234. वास्तुकार महगोविन्द किस शासक के दरबार में था ?

  • (A) अशोक
  • (B) अजातशत्रु
  • (C) बिम्बिसार
  • (D) शिशुनाग

235. "प्रथम बौद्ध संगीति" का आयोजन कब हुआ था ?

  • (A) 115 ई. पू. में
  • (B) 227 ई. पू. में
  • (C) 483 ई. पू. में
  • (D) 315 ई. पू. में

236. किस शासक ने मगध राज्य को एक साम्राज्य का गौरव प्रदान किया ?

  • (A) बिम्बिसार ने
  • (B) अजातशत्रु ने
  • (C) चन्द्रगुप्त ने
  • (D) अशोक ने

237. बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे ?

  • (A) बोधगया से
  • (B) भागलपुर व दरभंगा से
  • (C) पटना से
  • (D) बक्सर व चिरांद से

ADVERTISEMENT

238. बिहार में तुर्क शासन का युग शुरु कब हुआ था ?

  • (A) 1345 ई. में
  • (B) 1432 ई. में
  • (C) 1103 ई. में
  • (D) 1203 ई. में

239. बिहार में किसको "बिहार शरीफ" कहते है ?

  • (A) वैशाली को
  • (B) बोधगया को
  • (C) उदंतपुरी को
  • (D) पाटलिपुत्र को

240. बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी ?

  • (A) वैशाली
  • (B) अंग
  • (C) मिथिला
  • (D) पाटिलपुत्र

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook