Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

196. बिहार में साक्षरता का प्रतिशत है ?

  • (A) 42.85 %
  • (B) 47.25 %
  • (C) 51.5 %
  • (D) 61.8 %

ADVERTISEMENT

197. सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है ?

  • (A) मधेपुरा
  • (B) सारण
  • (C) सीवान
  • (D) सहरसा

198. बिहार में अनुसूचित जनजाति की आबादी की प्रतिशत करीब कितना है ?

  • (A) 7.5 %
  • (B) 15.3 %
  • (C) 1.3 %
  • (D) 11 %

199. सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है ?

  • (A) रोहतास
  • (B) लखीसराय
  • (C) सुपौल
  • (D) गोपालगंज

200. भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल के अनुसार बारहवाँ राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) बिहार
  • (C) कर्नाटक
  • (D) मध्य प्रदेश

201. बिहार में प्रति हजार पुरषों पर महिलाओं की सबसे कम संख्या वाला जिला है ?

  • (A) सीतामढ़ी
  • (B) मधुबनी
  • (C) मुंगेर
  • (D) मुजफ्फरपुर

ADVERTISEMENT

202. बिहार का वह जिला कौन है जहाँ महिलाओं की संख्या पुरुष की संख्या से अधिक है ?

  • (A) दरभंगा
  • (B) सीवान
  • (C) गोपालगंज
  • (D) सारण

203. लार्ड सिन्हा ने 1921 में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था ?

  • (A) बंगाल
  • (B) मद्रास
  • (C) पंजाब
  • (D) बिहार-उड़ीसा

204. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?

  • (A) केंद्र सरकार
  • (B) चुनाव आयोग
  • (C) जिला न्यायाधीश
  • (D) राज्य सरकार

205. निम्नलिखित में कौन राज्य विधानमंडल का अंग नहीं है ?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) महाधिवक्ता
  • (C) विधान परिषद
  • (D) विधानसभा

206. किस आधुनिक शहर का पुराना नाम ओदन्तपुरी था ?

  • (A) राजगृह
  • (B) पटना
  • (C) बिहारशरीफ
  • (D) गया

207. इण्डिका का लेखक कौन था ?

  • (A) विष्णु गुप्त
  • (B) प्लिनी
  • (C) मेगास्थनीज
  • (D) डायमेक्स

ADVERTISEMENT

208. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?

  • (A) चार
  • (B) सात
  • (C) छह
  • (D) पांच

209. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है ?

  • (A) मौर्य
  • (B) पाल
  • (C) गुप्त
  • (D) कुषाण

210. विक्रमशिला शिक्षा केंद्र के संस्थापक का नाम है ?

  • (A) देवपाल
  • (B) नरेंद्रपाल
  • (C) नयनपाल
  • (D) धर्मपाल

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook