Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

1126. दिए गए कौन से सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी को इनमें से लिखा था ?

  • (A) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (B) गुरु रामदास ने
  • (C) गुरु अमरदास ने
  • (D) गुरु अंगददेव ने

ADVERTISEMENT

1127. भारत के अंदर “मुगलवंश” की स्थापना इनमें से कौन से वर्ष में हो गई थी ?

  • (A) 1688
  • (B) 1526
  • (C) 1822
  • (D) 1455

1128. नंद वंश के बाद “मगध के ऊपर” दिए गए कौन से राजवंश शासन कर लिया था ?

  • (A) कुषाण
  • (B) गुप्त
  • (C) शुंग
  • (D) मौर्य

1129. निम्न में से किसने पाटलिपुत्र को “पोलिब्रोथा” भी इनमें से कहा था ?

  • (A) मेगास्थनीज
  • (B) प्लूटार्क
  • (C) एरियन
  • (D) स्ट्रैबो

1130. “प्लासी का युद्ध” दिए गए कौन से दिन को “लड़ा” गया था ?

  • (A) 26 जून, 1756 ई.
  • (B) 23 जून, 1759 ई.
  • (C) 27 जून, 1757 ई.
  • (D) 23 जून, 1757 ई.

1131. भारत के अंदर आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता इनमें से किस को कहा जाता है ?

  • (A) जान मार्शन
  • (B) विलियम जोन्स
  • (C) मार्शमैन
  • (D) चार्ल्स ग्रांट

ADVERTISEMENT

1132. निम्न में से कौन-सा एक अन्य “तीनों के समकालिक” इनमें से नहीं है ?

  • (A) प्रसेनजित
  • (B) मिलिंद
  • (C) बिम्बिसार
  • (D) गौतम बुद्ध

1133. निम्न में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ इनमें से कहलाता है ?

  • (A) चौदह उपपूर्व
  • (B) बारह अंग
  • (C) चौदह पूर्व
  • (D) बारह उपांग

1134. निम्न में से कौन सी बात “बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म” के अंदर इनमें से सामान नहीं थी ?

  • (A) आत्मदमन
  • (B) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति
  • (C) अहिंसा
  • (D) कोई नहीं इनमें से

1135. प्रार्थना समाज की स्थापना इनमें से किस की प्रेरणा के फलस्वरूप की गई थी ?

  • (A) विद्यासागर
  • (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) केशवचन्द्र सेन
  • (D) गोपाल हरि देशमुख

1136. सिकंदर ने भारत पर आक्रमण किया था, उस समय पर निम्न में मगध का शासक कौन था ?

  • (A) मौर्य
  • (B) हर्यक
  • (C) नन्द
  • (D) शिशुनाग

1137. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया ?

  • (A) सेल्युकस
  • (B) मेगस्थनीय
  • (C) अलेक्जेण्डर
  • (D) देरियस

ADVERTISEMENT

1138. भारत के अंदर अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना दिए गए किसके काल में हुआ था ?

  • (A) लार्ड डफरिन के
  • (B) लार्ड मेयो के
  • (C) लार्ड लिटन के
  • (D) लार्ड रिपन के

1139. राजपूताना के निम्न राज्यों में से कौन से एक ने “अकबर की संप्रभुता” को स्वीकार, इनमें से नहीं किया था ?

  • (A) बीकानेर
  • (B) मारवाड़
  • (C) मेवाड़
  • (D) आमेर

1140. “एतामाद-उद्-दौला” का मकबरा आगरा, के अंदर इनमें से किस ने तैयार करवाया था ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) नूरजहाँ

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook