Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
1096. छोटानागपुर “जनजाति विद्रोह” दिए गए कौन से साल में शुरू हुआ था ?
- (A) 1889 ई. में
- (B) 1808 ई. में
- (C) 1876 ई. में
- (D) 1820 ई. में
ADVERTISEMENT
1097. गाँधी का “चंपारण सत्याग्रह” इनमें से किस के साथ जुड़ा हुआ था ?
- (A) जान्मी
- (B) तिनकठिया
- (C) इजारेदारी
- (D) कोई नहीं इनमें से
1098. अकबर, ने गुजरात विजय की यादगार, में इनमें से किस का निर्माण करवाया था ?
- (A) जामा मस्जिद
- (B) सिद्दी बशीर
- (C) बुलंद दरवाजा
- (D) कोई नहीं इनमें से
1099. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण इनमें से किसके द्वारा करवाया गया था ?
- (A) सातवाहन
- (B) वाकाटक
- (C) पल्ल्व
- (D) चालुक्य
1100. पल्ल्वों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान इनमें से कौन सा है ?
- (A) पुरी
- (B) कांचीपुरम
- (C) महाबलिपुरम
- (D) आगरा
1101. भारतीय “राष्ट्रीय ध्वज” के डिजाइन को इनमें से किसने तैयार किया था ?
- (A) मैडम भीखाजी कामा
- (B) सरोजनी नायडू
- (C) एनी बेसेंट
- (D) कोई नहीं इनमें से
ADVERTISEMENT
1102. अपना प्रथम उपदेश “गौतम बुद्ध” ने इनमें से कौन सी जगह पर दिया था ?
- (A) बोधगया
- (B) वैशाली
- (C) सारनाथ
- (D) कुशीनगर
1103. किसके शासन काल के दौरान “बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म” दोनों के उपदेश दिए गए थे ?
- (A) बिन्दुसार
- (B) अकबर
- (C) बिम्बिसार
- (D) अशोक
1104. “भूदान आंदोलन” इनमें से किसने शुरू किया था ?
- (A) राम मनोहर लोहिया
- (B) जयप्रकाश नारायण
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) विनोबा भावे
1105. किसने “गायत्री मंत्र” की रचना इनमें से की थी ?
- (A) विश्वामित्र
- (B) वशिष्ठ
- (C) परीक्षित
- (D) कोई नहीं इनमें से
1106. भारत के ऊपर “सिकंदर ने आक्रमण” दिए गए कौन से ई. पू. में किया था ?
- (A) 325 ई. पू.
- (B) 300 ई. पू.
- (C) 330 ई. पू.
- (D) 326 ई. पू.
1107. सिक्खों के सैन्य संप्रदायक खालसा पंथ का प्रवर्तन इनमें से किसने किया था ?
- (A) तेग बहादुर
- (B) गोविंद सिंह
- (C) हरराम
- (D) हर किशन
ADVERTISEMENT
1108. अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कौन- -सा देश करता है ?
- (A)
- (B)
- (C)
- (D)
1109. क्रोमोटीन मे डी एन ए तथा कुछ क्षारीय प्रोटीन मिलता है इसे क्या कहते है ?
- (A) हिस्टोंन
- (B) केलोट्स
- (C) एसाब
- (D) टेस्टेय्डॉ
1110. प्रत्येक गुणसूत्र मे एक प्राथमिक संकीण॔न मिलता है इसे क्या कहते है ?
- (A) माइकोराइजा
- (B) ब्ल्कुत
- (C) पराबतु
- (D) गुणसुत्र बिन्दु् (सेंट्रोमियर)
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook