World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

136. द बकिंघम पॅलेस कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) जापान
  • (D) इंग्लेंड

ADVERTISEMENT

137. द रॉयल पॅलेस ऑफ मॅड्रिड कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) बुल्गरिआ
  • (B) सिडनी
  • (C) स्पेन
  • (D) उक्रैने

138. कौन सा राष्ट्र कुख्यात "सोनी हैक(Sony Hack) " मामले में शामिल था ?

  • (A) इजराइल
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) उत्तर कोरिया
  • (D) चीन

139. किस राष्ट्र को "लेबनान में तेल रिसाव से नुकसान के कारण" संयुक्त राष्ट्र द्वारा दंडित किया गया है ?

  • (A) ईरान
  • (B) इराक
  • (C) इजराइल
  • (D) सीरिया

140. इटली की तलवार किसे कहा गया है

  • (A) मेजिनी
  • (B) कैवूर
  • (C) गैरीबाल्डी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

141. विश्व रंगमंच दिवस हर साल किस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है?

  • (A) 27 अप्रैल
  • (B) 27 जनवरी
  • (C) 27 मार्च
  • (D) 27 मई

ADVERTISEMENT

142. निम्नलिखित में कौन-सा देश "Land of Thunderbolt" के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) नेपाल
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) लद्दाख
  • (D) भूटान

143. एल मिस्टी (El Misti) ज्वालामुखी किस देश में है ?

  • (A) चिली
  • (B) पेरू
  • (C) कोलंबिया
  • (D) इटली

144. उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें किस दिशा में बहती हैं ?

  • (A) उत्तर
  • (B) दक्षिण-पूर्व
  • (C) उत्तर-पूर्व
  • (D) उत्तर-पश्चिम

145. पिरेनीज पर्वत निम्नलिखित में से किन-किन देशों के बीच स्थित है?

  • (A) फ़्रांस और स्पेन
  • (B) बुल्गारिया व यूनान
  • (C) इटली और फ़्रांस
  • (D) इंग्लैंड और आयरलैंड

146. क्यूराइल द्वीपों को लेकर विवाद किन-किन के मध्य हैं ?

  • (A) उत्तरी कोरिया और उत्तरी वियतनाम
  • (B) रूस और जापान
  • (C) चीन और जापान
  • (D) साइप्रस और टर्की

147. निम्नलिखित में से किसको "वेनिशिंग ओशन" (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है?

  • (A) आर्कटिक महासागर
  • (B) अटलांटिक महासागर
  • (C) प्रशांत महासागर
  • (D) हिन्द महासागर

ADVERTISEMENT

148. चूना पत्थर की चट्टान कायांतरित हो जाती है, तब बनती है -

  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) संगमरमर
  • (C) ग्रेनाइट
  • (D) क्वार्टजाइट

149. विश्व की सबसे बड़ी अवरोधक प्रवाल भित्ति (Great Barrier Reef) कहाँ स्थित है?

  • (A) न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट के सहारे
  • (B) द. अमेरिका के पूर्वी तट के सहारे
  • (C) अफ्रीका के दक्षिणी तट के सहारे
  • (D) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे

150. बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर (North Sea) को मिलाती है ?

  • (A) स्वेज नहर
  • (B) पनामा नहर
  • (C) कील नहर
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook