UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

196. सारनाथ में किस सम्राट का प्रसिद्ध स्तम्भ स्थित है ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) अशोक
  • (D) कुमारगुप्त

ADVERTISEMENT

197. गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) राजापुर
  • (B) सोरों
  • (C) कालपी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

198. भीतरगांव का प्रसिद्ध मंदिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कानपुर
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) आगरा

199. निम्नलिखित में से कौन सी अभिनेत्री उत्तर प्रदेश से संबंधित है ?

  • (A) कल्पना कार्तिक
  • (B) मंदाकिनी
  • (C) लीला मिश्रा
  • (D) ये सभी

200. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस कलाकार को फिल्मों में सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली ?

  • (A) सुजीत कुमार
  • (B) अभिताभ बच्चन
  • (C) जयंत
  • (D) ये सभी

201. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?

  • (A) मैदानी
  • (B) तराई
  • (C) पठारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

202. उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति द्वारा ग्राम देवी की पूजा की जाती है ?

  • (A) माहीगीर
  • (B) बुक्सा
  • (C) थारू
  • (D) खरवार

203. उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकगीत कौन सा है ?

  • (A) कजरी
  • (B) बिरहा
  • (C) आल्हा
  • (D) रसिया

204. गुप्त गोदावरी नामक दर्शनीय स्थल प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) चित्रकूट
  • (B) श्रृंगीरामपुर
  • (C) सोरों
  • (D) देवबंद

205. वेणी माधव मंदिर, प्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) वाराणसी
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) सहानपुर

206. गोललेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) बाँदा
  • (C) जालौन
  • (D) इलाहाबाद

207. विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) अलीगढ़
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) अयोध्या

ADVERTISEMENT

208. लाड़ली का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) मेरठ
  • (C) मथुरा
  • (D) इलाहाबाद

209. सर्पदेव नागबसु का प्राचीन मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मथुरा
  • (B) कानपुर
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) मेरठ

210. बटेश्वरनाथ मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) सहानपुर
  • (B) मेरठ
  • (C) गोरखपुर
  • (D) आगरा

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook