Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

76. प्रभावकारी शिक्षण फलन है ?

  • (A) स्पष्ठ एवं यथातथ्य संप्रेषण का
  • (B) उचित कक्षानुशासन का
  • (C) नियमित अध्यन का
  • (D) कक्षा में अविलम्ब नियमित रूप से आना

ADVERTISEMENT

77. छोटे बच्चों के लिए शिक्षा का माध्यम होना चाहिए ?

  • (A) मातृभाषा
  • (B) अंग्रेजी भाषा
  • (C) क्षेत्रीय भाषा
  • (D) राष्ट्रभाषा

78. सन्दर्भ पुस्तकों एवं अन्य पाठ्य-सामग्रियों के अध्ययन से क्या लाभ है ?

  • (A) ज्ञान में व्यापकता आती है
  • (B) परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं
  • (C) आनन्द प्राप्त होता है
  • (D) निर्णय शक्ति का विकास होता है

79. गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ?

  • (A) निरन्तर गद्य रणनीति
  • (B) निर्णय तालिका
  • (C) अल्गोरिथम
  • (D) स्वन्वेषन रणनीति

80. छात्रों में आपराधिक प्रवृति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?

  • (A) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
  • (B) मानसिक मन्दता
  • (C) कुसमायोजन
  • (D) ये सभी

81. शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ?

  • (A) प्रधानाचार्य द्वारा
  • (B) उसके साथियों द्वारा
  • (C) उसके छात्रों द्वारा
  • (D) विशेषज्ञों द्वारा

ADVERTISEMENT

82. प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ?

  • (A) बौद्धिक कौशल का विकास
  • (B) धार्मिक संस्कारों का ज्ञान
  • (C) मानव मूल्यों का संप्रेषण
  • (D) व्यावसायिक शिक्षा

83. 'ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड' नामक कार्यक्रम किसके लिए है ?

  • (A) प्राइमरी स्कूलों के लिए है
  • (B) मिडिल स्कूलों के लिए है
  • (C) सेकेण्डरी स्कूलों के लिए है
  • (D) सभी स्कूलों के लिए है

84. स्कूल अनुशासन में निम्न में से किसे प्राथमिक दी जाती है ?

  • (A) नापसंदीदा व्यवहारों पर अंकुश
  • (B) छात्रों का योजनाबद्ध विकास
  • (C) प्रधानाचार्य के आदेशों का अनुपालन
  • (D) सामाजिक नियमों का सहर्ष परिपालन

85. आधुनिक अनुशासन का मौलिक दर्शन है ?

  • (A) होना इच्छित व्यवहारों का पुनर्वलन
  • (B) नियमों का कड़ाई से पालन
  • (C) स्वस्थ मार्गदर्शन एवं परामर्श
  • (D) स्कूलों को शोर मुक्त करना

86. शिक्षक के किस गुण को छात्र सबसे अधिक पसंद करते हैं ?

  • (A) उसकी निष्पक्षता
  • (B) उसका रोब
  • (C) उसकी समय की पाबंदी
  • (D) उसकी अनुशासनप्रियता

87. अध्यापक के रूप में आप छात्रों की निजी समस्याएं ?

  • (A) कदापि नहीं सुनेंगे
  • (B) सदैव सुनेंगे
  • (C) सुनकर प्रधानाध्यापक को बता देंगे
  • (D) तभी सुनेंगे जब कोई विशेष हो

ADVERTISEMENT

88. अध्यापक बनने के बाद आपके विचारानुसार हर अध्यापक के घर पर किस वस्तु का होना जरूरी है ?

  • (A) पुस्तकालय
  • (B) सजा हुआ ड्राइंग रूम
  • (C) टेलीविजन
  • (D) ये सभी

89. शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?

  • (A) पाठ्य-पुस्तकों का सतत् मूल्यांकन
  • (B) पाठ्यक्रम में संशोधन
  • (C) छात्रों का सतत् मूल्यांकन
  • (D) अध्यापकों का उच्च वेतन

90. अध्यापक का कार्य छात्रों में पढ़ाई के प्रति ?

  • (A) विश्वास पैदा करना है
  • (B) लगाव पैदा करना है
  • (C) आस्था पैदा करना है
  • (D) अनुराग पैदा करना है

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook