Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

196. आदर्श शिक्षक के बारे में आपकी धारणा है कि ?

  • (A) वह पढ़ाने के साथ-साथ अन्य कार्य भी करता है
  • (B) वह छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है
  • (C) वह समय पर स्कूल जाता है
  • (D) वह केवल पढ़ाने में रूचि रखता है

ADVERTISEMENT

197. किसी व्यक्ति की सफलता के बारे में आपका विचार है कि ?

  • (A) यह उसकी कठिन मेहनत और प्रयास का प्रतिफल है
  • (B) यह सफलता उसने बईमानी से अर्जित की होगी
  • (C) उसमें सच्चाई होगी
  • (D) वह अपना काम समय पर करता होगा

198. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आप का क्या सुझाव है ?

  • (A) उत्पाद की गुणवत्ता में कमी को अध्यापक की लापरवाही से जोड़ना
  • (B) अध्यापकों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाना
  • (C) मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार
  • (D) ये सभी

199. आपकी दृष्टि में शिक्षण कैसा काम है ?

  • (A) चुनौती भरा आनन्ददायक काम है
  • (B) उलझन भरा काम है
  • (C) आसान तथा प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला काम है
  • (D) ये सभी

200. अंग्रेजी भाषा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करना ?

  • (A) ज्ञान की प्राप्ति के लिए आवश्यक है
  • (B) भूमण्डलीकरण के कारण उपजी परिस्थितियों की मांग है
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

201. प्रभावी शिक्षण के लिए निम्न में से किस शर्त को सर्वाधिक महत्त्व दिया जाना चाहिए ?

  • (A) कक्षा में नोट्स देना
  • (B) छात्रों के समक्ष तत्सम एवं शुद्ध भाषा का प्रयोग करना
  • (C) व्यावहारिक उदाहरण देकर पाठ्य वस्तु को स्पष्ट करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

202. आपकी दृष्टि में पति पत्नी दोनों का काम पर जाना कैसा है ?

  • (A) बच्चों की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह आवश्यक है
  • (B) परिवार को सम्पन्न बनाने के लिए यह आवश्यक है
  • (C) इससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है
  • (D) ये सभी

203. शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, इस कथन पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?

  • (A) यह केवल एक आदर्श वाक्य है
  • (B) भ्रष्ठ नेताओं के आगे शिक्षकों की कुछ नहीं चल पाती
  • (C) यह वास्तविकता है क्योंकि शिशु ही आगे चलकर राष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

204. अध्यापक बन जाने के बाद आप किस कार्य में अधिक रूचि लेंगे ?

  • (A) छात्रों की ज्ञान वृद्धि एवं व्यक्तित्व विकास में
  • (B) शिक्षण के मानदण्ड को ऊँचा उठाने में
  • (C) छात्रों की शिकायत प्रधानाचार्य तक पहुँचाने में
  • (D) ट्यूशन द्वारा पैसा बनाने में

205. बालिका शिक्षा आवश्यक है क्योंकि ?

  • (A) बालिकाएं आगे चलकर अपने शिशुओं का मार्ग दर्शन करेंगी
  • (B) बालिकाएं सदैव बालकों से अच्छे अंक लाती हैं
  • (C) जब शिक्षा के बाद वे नौकरी करेंगी तो परिवार की आय बढ़ेगी
  • (D) ये सभी

206. यदि सरकार शिक्षकों की मांगे न मने तो शिक्षकों को क्या करना चाहिए ?

  • (A) शिक्षकों को शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर देना चाहिए
  • (B) अपनी मांगों को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए
  • (C) अपनी समस्याओं पर मीडिया में परिचर्चा करानी चाहिए
  • (D) जब तक मांगे पूरी न हो जाएं तब तक वेतन नहीं लेना चाहिए

207. समुदाय अध्यापक से यह अपेक्षा करता है कि ?

  • (A) उसका आचरण एवं व्यवहार मिसाली तथा सत्यता की तस्वीर हो
  • (B) वह छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करे
  • (C) वह कमजोर एवं मेधावी दोनों प्रकार के बच्चों पर समुचित ध्यान दे
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

208. जिस ईश्वर ने जाति बनाई हमें उस ईश्वर को त्याग देना चाहिए, नारायण गुरु का यह कथन आपकी दृष्टि में है ?

  • (A) नास्तिक है
  • (B) जाति प्रथा पर एक कटाक्ष है
  • (C) वर्ण व्यवस्था का विरोध है
  • (D) समाज सुधार की भावना का द्योतक है

209. यदि आपका स्थानान्तरण दूर दराज किसी ऐसे स्थान पर हो जाता है जो आप को पसन्द नहीं है तो आप क्या करेंगे ?

  • (A) पसन्द न पसन्द की बात मन से निकाल कर लगन से अपना काम करेंगे
  • (B) अधिकारियों को रिश्वत देकर वहां से पुनः स्थानान्तरण कराने का प्रयास करेंगे
  • (C) लम्बी अवैतनिक छुट्टी ले लेंगे
  • (D) किसी प्रकार स्कूल में अपना समय काटेंगे

210. अध्यापक का छात्रों के साथ स्कूल में खेलना कैसा है ?

  • (A) उचित है इससे दोनों के बीच की दूरियां कम होती हैं ?
  • (B) उचित नहीं है इससे अध्यापक का सम्मान छात्रों में कम हो जाता है
  • (C) इस पर निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता
  • (D) विशेष अवसरों पर उचित है

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook