Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi

स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।

Static GK in Hindi for all Competitive Exams

1000 + Top Science Gk

211. निम्नलिखित में से किस आध्यत्मिक गुरु का बचपन का नाम गदाधर चट्टोपाध्याय था ?

  • (A) स्वामी विवेकानंद
  • (B) राम कृष्ण परमहंस
  • (C) श्री औरोबिन्दो
  • (D) स्वामी प्रभुपाद

ADVERTISEMENT

212. कैप्टन हॉकिन्स के उस जहाज का क्या नाम था जिससे वह सूरत आया था ?

  • (A) रेड ड्रैगन
  • (B) हेक्टर
  • (C) खैबरी
  • (D) महिमा

213. ब्लैक होल त्रासदी कब हुई थी ?

  • (A) 20 जून 1756
  • (B) 20 जून 1757
  • (C) 3 जून 1757
  • (D) 4 जून 1756

214. कोलकाता का दूसरा नाम अलीनगर किसने दिया ?

  • (A) जॉब चरनोक
  • (B) कप्तान ड्रेक
  • (C) अलीवर्दी खान
  • (D) सिराज-उद-दौला

215. मीर जाफर को किस वर्ष दूसरी बार बंगाल का नवाब घोषित किया गया ?

  • (A) 1763
  • (B) 1764
  • (C) 1765
  • (D) 1768

216. अवध के नवाब ने किस वर्ष बनारस को कंपनी में स्थानांतरित कर दिया ?

  • (A) 1772
  • (B) 1773
  • (C) 1775
  • (D) 1801

ADVERTISEMENT

217. कार्नवालिस ने किस वर्ष न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग किया ?

  • (A) 1781
  • (B) 1782
  • (C) 1789
  • (D) 1793

218. लॉर्ड ऑकलैंड से धमकी मिलने के बाद निम्नलिखित में से किस स्थान के शासक ने अपने प्रशासन में सुधार किया ?

  • (A) इंदौर के शासक
  • (B) ग्वालियर के शासक
  • (C) पूना के शासक
  • (D) सतारा के शासक

219. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने लखनऊ में 1857 के विद्रोह का दमन किया था ?

  • (A) कॉलिन कैम्पबेल
  • (B) जनरल ह्यू रोज
  • (C) मेजर विलियन टेलर
  • (D) निकोलसन और हडसन

220. भारत के निम्नलिखित में से किस वायसराय की नीति को “मास्टरली इनएक्टिव पॉलिसी” के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) लॉर्ड मेयो
  • (B) लॉर्ड एल्गिन
  • (C) जॉन लॉरेंस
  • (D) लॉर्ड कैनिंग

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook