Static GK In Hindi - Static GK MCQ In Hindi - Most Important Topic Wise Static GK Questions in Hindi

स्टैटिक जीके का मतलब है स्थिर सामान्य ज्ञान। यह वह ज्ञान होता है जो समय के साथ नहीं बदलता। स्टैटिक जीके में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, और मौलिक ज्ञान जैसे विषयों के तथ्य शामिल होते हैं।

Static GK in Hindi for all Competitive Exams

Books Name And Author GK In Hindi-Satic GK/ पुस्तकें और लेखक सामान्य ज्ञान प्रश्न 1000 + Top Science Gk

191. नेहरु-लियाक़त समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किये गए ?

  • (A) 1947
  • (B) 1949
  • (C) 1950
  • (D) 1955

ADVERTISEMENT

192. निम्नलिखित में भारत के कौन से वाइसराय “ओवेन मेरेडिथ” के उपनाम से कवितायें लिखते थे ?

  • (A) लॉर्ड नार्थब्रुक
  • (B) लॉर्ड लिट्टन
  • (C) लॉर्ड रिपन
  • (D) लॉर्ड डफरिन

193. “सगौली की संधि” के द्वारा ब्रिटिश भारत के किस देश के साथ संबंधों को परिभाषित किया गया ?

  • (A) भूटान
  • (B) बर्मा
  • (C) चीन
  • (D) नेपाल

194. “ब्रदर्स ऑफ़ इंडिया” नामक समूह की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) एनी बेसंट
  • (B) एलन वाट
  • (C) एच.एस. आलकट
  • (D) जॉर्ज फ्यूरस्टीन

195. “कोमागता मारू” की यात्रा किस स्थान से शुरू हुई ?

  • (A) सिंगापुर
  • (B) जापान
  • (C) कलकत्ता
  • (D) हांगकांग

196. बंगलौर का प्रसिद्ध लालबाग़ उद्यान किस शासक के द्वारा कमीशन किया गया था ?

  • (A) टीपू सुल्तान
  • (B) कृष्णराजा वोदेयार तृतीय
  • (C) कृष्णराजा वोदेयार द्वितीय
  • (D) हैदर अली

ADVERTISEMENT

197. प्रसिद्ध लेखक व बुद्धिजीवी राजनारायण बासु किस नोबेल पुरस्कार विजेता से सम्बंधित हैं ?

  • (A) अमर्त्य सेन
  • (B) रबिन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) एस. चंद्रशेखर
  • (D) सी.वी. रमण

198. भारत छोड़ो आन्दोलन का ड्राफ्ट किसने तैयार किया था ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) जवाहर लाल नेहरु
  • (C) आचार्य कृपलानी
  • (D) पट्टाभी सीतारमैया

199. कलकत्ता किस वर्ष तक भारत की राजधानी थी ?

  • (A) 1912
  • (B) 1913
  • (C) 1914
  • (D) 1915

200. रणजीत सिंह व ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच अमृतसर की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किये गए ?

  • (A) 1800
  • (B) 1803
  • (C) 1806
  • (D) 1809

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook