Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

301. ददा' के नाम से किसे जाना जाता है ?

  • (A) रूप सिंह
  • (B) उधम सिंह
  • (C) मेजर ध्यानचंद
  • (D) के ० डी० सिंह

ADVERTISEMENT

302. फूटबाल में ब्लैक पर्ल के नाम से किसे जाना जाता है ?

  • (A) लोथार मथाऊस
  • (B) रुड गुलिट
  • (C) डिएगी मेरोडोना
  • (D) पेले

303. गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस को जाना जाता है ?

  • (A) के. एम्.बीनामोल
  • (B) सुनीता रानी
  • (C) पी.टी.उषा
  • (D) शयनी अब्राहम

304. रावल पिंडी एक्सप्रेस कौन कहलाता है ?

  • (A) शोयब अख्तर
  • (B) राहुल द्रविड़
  • (C) सचिन तेंदुलकर
  • (D) इमरान खान

305. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से प्रसिद्ध है ?

  • (A) शेन वोर्न
  • (B) वसीम अकरम
  • (C) जैक कालिस
  • (D) लांस क्लूजनर

306. ग्रेट डिलेयर के नाम से कौन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अम्पायर जाना जाता है ?

  • (A) डेविड शेफर्ड
  • (B) स्टीव बकनर
  • (C) डिकी बर्ड
  • (D) इयान रॉबिन्स

ADVERTISEMENT

307. डांसिंग अम्पायर के नाम से कौन जाता है ?

  • (A) पिटर विली
  • (B) स्टीव बकनर
  • (C) बिली बाउडन
  • (D) डिकी बर्ड

308. बॉम्बे बॉम्बर किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है ?

  • (A) सौरभ गांगुली
  • (B) राहुल द्रविड़
  • (C) विनोद काम्बली
  • (D) सचिन तेंदुलकर

309. लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट ख़िलाड़ी जाना जाता है ?

  • (A) सुनील गावस्कर
  • (B) मोहिंदर अमरनाथ
  • (C) सचिन तेंदुलकर
  • (D) विनोद काम्बली

310. भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है ?

  • (A) द वाल
  • (B) मिस्टर रिलायबुल
  • (C) जेमी
  • (D) इनमे से सभी

311. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट तथा एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज़ अनिल कुंबले का उपनाम क्या है ?

  • (A) जम्बो
  • (B) बिम्बों
  • (C) जेमी
  • (D) जिमी

312. एथेंस ओलम्पिक में निशानेबाज़ी की डबल ट्रेप स्पर्धा में भारत की रजत पदक दिलाने वाले मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर का उपनाम है ?

  • (A) चिली
  • (B) मिन्टो
  • (C) गुगा
  • (D) शेरी

ADVERTISEMENT

313. टर्बीनेटर के नाम से जाने जाते है ?

  • (A) हरभजन सिंह
  • (B) शेन वार्न
  • (C) अनिल कुंबले
  • (D) मुरली कार्तिक

314. थार्पिड़ो के नाम से जाने जाते है ?

  • (A) इयान थोर्पे
  • (B) ग्राहम थोर्पे
  • (C) जान पार्किस
  • (D) अलेक्जेंडर पोपोव

315. पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है ?

  • (A) रियान बोथा
  • (B) सर्गेई बुवका
  • (C) ग्रिगोरी येगोरोव
  • (D) एन्मा जोर्ज

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook