Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions
यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports
286. वॉलीबॉल, बास्केटबॉल तथा बेसबॉल खेल में पत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कमश: होती है ?
- (A) 5,6,9
- (B) 6,9,5
- (C) 6,5,7
- (D) 6,5,9
ADVERTISEMENT
287. कबड्डी के खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या होती है ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 9
- (D) 10
288. किस समूह के खेलों में प्रत्येक पक्ष में 7 ख़िलाड़ी होते है ?
- (A) वाटर पोलो व कबड्डी
- (B) बास्केटबॉल व कबड्डी
- (C) बेसबॉल व वाटरपोलो
- (D) पोलो और खो खो
289. निम्नलिखित में से किस खेल को प्रत्येक पक्ष की टीम में 11 खिलाड़ी नही होते ?
- (A) क्रिकेट
- (B) फुटबॉल
- (C) हॉकी
- (D) खो खो
290. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या समान होती है ?
- (A) बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल
- (B) पोलो एवं वाटर पोलो
- (C) बेसबॉल एवं खो खो
- (D) फुटबॉल एवं रग्बी
291. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या 7 होती है ?
- (A) नेटबॉल एवं खो खो
- (B) वॉलीबॉल एवं वाटर पोलो
- (C) कबड्डी एवं नेटबॉल
- (D) वाटर पोलो एवं बास्केटबॉल
ADVERTISEMENT
292. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या सर्वाधिक होती है ?
- (A) आइस हॉकी
- (B) फुटबॉल
- (C) हॉकी
- (D) रग्बी फुटबॉल
293. निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला एवं पुरुष दोनों ख़िलाड़ी होते है ?
- (A) नेटबॉल
- (B) सॉफ्ट बॉल
- (C) हैण्ड बॉल
- (D) कार्फबॉल
294. रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में कितने ख़िलाड़ी होते है ?
- (A) 12
- (B) 13
- (C) 15
- (D) 20
295. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण सुपर मैक्स क्रिकेट में दोनों टीमों को 10 ओवर की एक एक पारी के लिए कितना समय दिया जाता है ?
- (A) 30 मिनट
- (B) 45 मिनट
- (C) 60 मिनट
- (D) 70 मिनट
296. किसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ?
- (A) 40 मिनट
- (B) 90 मिनट
- (C) 95 मिनट
- (D) 101 मिनट
297. किसी अंतराष्ट्रीय हॉकी मैच की समान्य अवधि कितनी होती है ?
- (A) 50 मिनट
- (B) 65 मिनट
- (C) 70 मिनट
- (D) 75 मिनट
ADVERTISEMENT
298. मुक्केबाजी की स्पर्धा में कितने-कितने मिनट के तिन राउंड होते है ?
- (A) 2-2 मिनट
- (B) 2-3 मिनट
- (C) 3-2 मिनट
- (D) 3-3 मिनट
299. कबड्डी की पुरुष स्पर्धा में कितने मिनट का एक हाफ होता है ?
- (A) 22 मिनट
- (B) 20 मिनट
- (C) 25 मिनट
- (D) 30 मिनट
300. निम्नलिखित में से किस ख़िलाड़ी को हॉकी का जादूगर कहा जाता है ?
- (A) असलम शेर खान को
- (B) मेजर ध्यानचंद को
- (C) बलवीर सिंह को
- (D) रूप सिंह को
Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook