Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK

पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।

Top 100 Political GK

राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK

541. राज्यसभा के सदस्यों को नाभित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा
  • (C) न्यायपालिका
  • (D) उपराष्ट्रपति

ADVERTISEMENT

542. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी ?

  • (A) नरगिस दत्त
  • (B) वैजयंतीमाला
  • (C) हेमा मालिनी
  • (D) जयललिता

543. लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

  • (A) निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा
  • (B) राष्ट्रपति द्वारा
  • (C) संबंधित सदन द्वारा
  • (D) प्रधानमंत्री द्वारा

544. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?

  • (A) भारत के राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) भारत के महान्यायवादी
  • (D) भारत के उपराष्ट्रपति

545. लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) वित्त मंत्री
  • (D) प्रधानमंत्री

546. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है ?

  • (A) प्राकक्लन समिति
  • (B) विशेषाधिकार समिति
  • (C) नियम समिति
  • (D) लोक लेखा समिति

ADVERTISEMENT

547. यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है ?

  • (A) रष्ट्रपति
  • (B) मंत्रिपरिषद
  • (C) लोकसभा अध्यक्ष
  • (D) प्रधानमंत्री

548. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?

  • (A) राज्यसभा का अध्यक्ष
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

549. प्रथंम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, कौन थे ?

  • (A) बलराम जाखड़
  • (B) के. एस. हेगड़े
  • (C) जी. वी. मावलंकर
  • (D) सरदार हुकुम सिंह

550. लोकसभा महासचिव जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्ति किया जाता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) स्पीकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

551. लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) कृष्णमूर्ति राव
  • (B) अनन्तशयनम आयंगर
  • (C) हुकुम सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

552. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभाध्यक्ष
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) उपराष्ट्रपति

ADVERTISEMENT

553. संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) गृह मंत्री
  • (B) कैबिनेट सचिव
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

554. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) लोकसभाध्यक्ष

555. भारत के प्रधानमंत्री ?

  • (A) नियुक्त होते हैं
  • (B) मनोनीत होते हैं
  • (C) चयनित होते हैं
  • (D) निर्वाचित होते हैं

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook