Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK
पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।
राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK
496. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की सा सकती है ?
- (A) जन्म से
- (B) देशीयकरण से
- (C) वंशानुक्रम से
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
497. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?
- (A) अधिवास
- (B) सम्पत्ति स्वामित्व
- (C) पंजीकरण
- (D) वंशाक्रम
498. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?
- (A) 1 नवम्बर 2000
- (B) 9 नवम्बर 2000
- (C) 15 नवम्बर 2000
- (D) 24 नवम्बर 2000
499. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?
- (A) अनुच्छेद 103
- (B) अनुच्छेद 109
- (C) अनुच्छेद 110
- (D) अनुच्छेद 124
500. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है ?
- (A) तीसरी
- (B) पाँचवीं
- (C) सातवीं
- (D) नौवीं
501. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निर्देशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई है ?
- (A) अमेरिका
- (B) आयरलैंड
- (C) फ्रांस
- (D) आस्ट्रेलिया
ADVERTISEMENT
502. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है ?
- (A) समाजवादी
- (B) प्रभुत्वसम्पन्न
- (C) लोक कल्याण
- (D) पंथनिरपेक्ष
503. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ?
- (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (B) पुरुषोत्तम दास टंडन
- (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
- (D) जवाहरलाल नेहरू
504. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
- (D) इनमें से कोई नहीं
505. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) सरदार पटेल
- (B) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
- (C) जवाहरलाल नेहरू
- (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
506. संविधान सभा के लिए चुनाव कब सम्पन्न हुए ?
- (A) 1925 में
- (B) 1946 में
- (C) 1949 में
- (D) 1950 में
507. हमारे संविधान में मूल अधिकार किस संविधान से प्रेरित है ?
- (A) अमेरिका
- (B) स्विट्जरलैंड
- (C) यू. के.
- (D) सोवियत संघ
ADVERTISEMENT
508. भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है ?
- (A) एक
- (B) दो
- (C) तीन
- (D) चार
509. नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है ?
- (A) हाँ
- (B) विवादग्रस्त है
- (C) नहीं
- (D) कुछ का
510. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है ?
- (A) मौलिक कर्तव्य में
- (B) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
- (C) नवम अनुसूची में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question
Sanvidhan GK | आंदोलन GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook