Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics

भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers

981. बल की परिभाषा आती है , न्यूटन के ?

  • (A) गुरुत्वाकर्षण नियम से
  • (B) गति के दुसरे नियम से
  • (C) गति के पहले नियम से
  • (D) गति के तीसरे नियम से

982. किसी पिंड उस गुणधर्म को क्या कहते है जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है ?

  • (A) जड़त्व
  • (B) कुछ भार
  • (C) अक्रियता
  • (D) गतिहीनता

983. न्यूटन के पहले नियम को भी कहते है ?

  • (A) जड़त्व का नियम
  • (B) उर्जा का नियम
  • (C) संवेंग का नियम
  • (D) आधुर्ण का नियम

984. गाड़ी खींचता हुआ घोडा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?

  • (A) प्रथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
  • (B) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से
  • (C) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से
  • (D) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से

985. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?

  • (A) न्यूटन का दूसरा नियम
  • (B) न्यूटन का पहला नियम
  • (C) न्यूटन का तीसरा नियम
  • (D) सापेक्षता सिद्धांत

ADVERTISEMENT

986. रॉकेट की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?

  • (A) न्यूटन का प्रथम नियम
  • (B) न्यूटन का द्वितीय नियम
  • (C) आर्किमिडिज़ का सिद्धांत
  • (D) न्यूटन का तृतीय नियम

987. अश्व यदि एकाएक चलनाप्रारम्भ कर दे तो अशवारोही के गिरने की आशंका का कारण है ?

  • (A) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
  • (B) विश्राम जड़त्व
  • (C) गति का तीसरा नियम
  • (D) जड़त्व आघूर्ण

988. क्रिकेट का खिलाडी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों ओने हाथ को पीछे खीचकर पकड़ता है ?

  • (A) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
  • (B) हो सकता है की उसे कम बल लगनी की आवशयकता हो
  • (C) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है
  • (D) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है

989. बल गुणनफल है ?

  • (A) द्रव्यमान और वेग का
  • (B) भार और वेग का
  • (C) भार और त्वरण का
  • (D) द्रव्यमान और त्वरण का

990. जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित ?

  • (A) भार में परिवर्तन होता है
  • (B) मात्रा तथा भर दोनों में कमी होती है
  • (C) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है
  • (D) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook