Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
971. त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है ?
- (A) a=μ+vt
- (B) a=v+u/t
- (C) a=v+u/2
- (D) a = v-u/t
972. पदार्थ के संवेंग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशी प्राप्त की जाती है ?
- (A) त्वरण
- (B) द्रव्यमान
- (C) बल
- (D) वेग
973. फ्लांक के अचर में किसका आयाम होता है ?
- (A) रैखिक गति
- (B) कोणीय गति
- (C) बल
- (D) उर्जा
974. एक लडकी झूले पर बैठी स्थिति में झुला झूल रही है उस लकड़ी के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
- (A) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
- (B) अधिक हो जायेगा
- (C) अपवर्तित रहेगा
- (D) कम हो जायेगा
975. यदि किसी चली हुई वस्तु के वेग को दो गुना कर दिया जाय तो उसका/उसकी ?
- (A) गतिज उर्जा दोगुनी हो जाती है
- (B) गतिज उर्जा चार गुना हो जाती है
- (C) भार दोगुना हो जाता है
- (D) त्वरण दोगुना हो जाता है
ADVERTISEMENT
976. किसी पिंड के द्रव्यमान तथा भार में अंतर होता है क्यूंकि ?
- (A) द्रव्यमान परिवर्तनीय होता है ,जबकि भार स्थिर रहता है
- (B) द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है
- (C) दोनों सत्य है
- (D) दोनों गलत है
977. किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिंड में उप्तन्न त्वरण ?
- (A) बल के व्युत्कमानुपति होता है
- (B) बल के अनुक्रमानुपति होता है
- (C) बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है
- (D) शून्य होता है
978. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व् विपरीत दिशा में एक प्रतिकिया होती है'' यह है ?
- (A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
- (B) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
- (C) न्यूटन का गति बिषयक तृतीय नियम
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
979. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
- (A) प्रथम नियम
- (B) द्वीतीय नियम
- (C) तृतीय नियम
- (D) उपरोक्त सभी
980. कोई पिंड तब तक विरामवस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर की बाह्य बल कार्य ही करता है ' यह कथन किसका है ?
- (A) आइन्स्टीन
- (B) आर्कीमिडिज
- (C) गैलिलियो
- (D) न्यूटन
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook