Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
561. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल ?
- (A) 8% बढ़ जाएगा
- (B) 2% बढ़ जाएगा
- (C) 4% बढ़ जाएगा
- (D) इनमें कोई नहीं
562. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को कहते हैं ?
- (A) प्वासो अनुपात
- (B) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
- (C) दृढ़ता गुणांक
- (D) यंग प्रत्यास्थता गुणांक
563. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है ?
- (A) सतही तनाव के कारण
- (B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
- (C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
- (D) वर्षा जल की श्यानता के कारण
564. तेल दीप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है ?
- (A) दाब अन्तर
- (B) केशिका क्रिया
- (C) तेल की निम्न श्यानता
- (D) गुरुत्वीय बल
565. श्यानता की इकाई है ?
- (A) प्वाइज
- (B) पास्कल
- (C) प्वाइजुली
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
566. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं ?
- (A) आर्किमिडीज
- (B) न्यूटन
- (C) लुई पाश्चर
- (D) इनमें से सभी
567. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे ?
- (A) ब्रिटेन से
- (B) जर्मनी से
- (C) सं.रा.अ.से
- (D) ग्रीस से
568. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है ?
- (A) अनुप्रस्थ
- (B) अनुदैर्घ्य
- (C) अप्रगामी
- (D) विद्युत् चुम्बकीय
569. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं ?
- (A) अवरक्त तरंगें
- (B) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
- (C) पराश्रव्य तरंगें
- (D) रेडियो तरंगें
570. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है ?
- (A) 20,000 Hz से अधिक
- (B) 10,000 Hz से अधिक
- (C) 1,000 Hz से अधिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook