Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics

भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers

531. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है ?

  • (A) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
  • (B) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
  • (C) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  • (D) पानी जम जाएगा

532. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) उतना ही रहेगा
  • (D) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा

533. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि ?

  • (A) पानी जमने पर फैलता है
  • (B) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
  • (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है
  • (D) पानी गर्म करने पर फैलता है

534. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि ?

  • (A) बर्फ सड़क से सख्त होती है
  • (B) सड़क बर्फ से सख्त होती है
  • (C) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
  • (D) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है

535. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज ?

  • (A) का स्तर पहले जितना होगा
  • (B) थोड़ा ऊपर आएगा
  • (C) थोड़ा नीचे आएगा
  • (D) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है

ADVERTISEMENT

536. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में जाती है ?

  • (A) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
  • (B) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
  • (C) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
  • (D) पारा पानी से भारी है

537. पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?

  • (A) 100°C पर
  • (B) 4°C पर
  • (C) 0°C पर
  • (D) -4°C पर

538. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा ?

  • (A) आयतन
  • (B) भार
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) घनत्व

539. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ?

  • (A) 1/9
  • (B) 1/10
  • (C) 1/6
  • (D) 1/4

540. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि ?

  • (A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
  • (B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
  • (C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
  • (D) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook