Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics
भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers
1421. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है ?
- (A) प्रकाश के प्रकीर्णन
- (B) प्रकाश के परावर्तन
- (C) प्रकाश के अपवर्तन
- (D) प्रकाश के परिक्षेपण
1422. इन्द्रधनुष के किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ?
- (A) पिला
- (B) लाल
- (C) नीला
- (D) बैंगनी
1423. तारे आकाश में वास्तव में जितनी ऊंचाई पर होते है वे उससे अधिक ऊंचाई पर प्रतीत होते है इसकी व्याख्या किसके द्वारा की जा सकती है ?
- (A) प्रकाश का विवर्तन
- (B) प्रकाश का विक्षेपण
- (C) वायुमण्डलीय अपवर्तन
- (D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
1424. सुखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है जबकि गीला बालू द्धुतिहीन होता है ?
- (A) इसका कारण अपवर्तन है
- (B) इसका प्रकीर्णन है
- (C) यह एक प्रकाशीय भ्रम है
- (D) इसका कारण परावर्तन है
1425. पेरिस्कोप बनाने में निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रयुक्त होता है ?
- (A) समतल दर्पण
- (B) अवतल दर्पण
- (C) अवतल लेंस
- (D) इनमे से कोई नही
ADVERTISEMENT
1426. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगो का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
- (A) अपवर्तन और परिक्षेपण
- (B) ध्रुवण और व्यक्तिकरण
- (C) भूलीं परावर्तन और व्यतिकरण
- (D) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
1427. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?
- (A) अवतल लेंस
- (B) उत्तल दर्पण
- (C) अवतल दर्पण
- (D) उत्तल लेंस
1428. रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है ?
- (A) समतल
- (B) अवतल
- (C) उत्तल
- (D) इनमे से कोई नहीं
1429. वाहनों के अग्रदीपों में किस प्रकार का दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
- (A) परवलयिक दर्पण
- (B) अवतल दर्पण
- (C) समतल दर्पण
- (D) उतल दर्पण
1430. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते है ?
- (A) उतल दर्पण
- (B) समतल दर्पण
- (C) अवतल दर्पण
- (D) इनमे से कोई नही
ADVERTISEMENT
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook