Physics MCQ - Physics MCQ In Hindi - MCQ Of Physics

भौतिक विज्ञान से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

mcq of physics In Hindi - Physics mcq Question - physics mcq questions and answers

1411. सम्बन्धित माध्य युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण का सघन से विरल माध्यम की और जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है ?

  • (A) अपवर्तन
  • (B) समग्र आंतरिक परावर्तन
  • (C) विवर्तन
  • (D) परार्वन

1412. यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है ?

  • (A) ऐसा सूक्ष्मदर्शी लेंस उतल होते है
  • (B) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस अवतल होते है
  • (C) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमे लेंसों के दो सेट होते है एक नेत्राकर लेंस और एक नेत्रक
  • (D) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमे एक लेस होता है

1413. किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है ?

  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) विक्षेपण
  • (C) अपवर्तन
  • (D) परावर्तन

1414. जब प्रकाश किरण एक माध्यम से दुसरे माध्यम में जाती है तो इसकी ?

  • (A) आवृति बढ़ जाती
  • (B) तरंगदैर्घ्य समान बनी रहती है
  • (C) आवृति समान बनी रहती है
  • (D) तरंगदैर्घ्य बढ़ जाती है

1415. आकाश नीला दिखाई पड़ता है क्यूंकि ?

  • (A) लाल प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे अधिक होता है
  • (B) लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
  • (C) नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
  • (D) नीले प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे कम होता है

ADVERTISEMENT

1416. वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्नलिखित की वजह से होता है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) कार्बन डाईऑकसाइड
  • (C) धुलकण
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही

1417. चन्द्र सतह पर एक प्रेक्षक को दिन के समय आकाश दिखाई देगा ?

  • (A) नीला
  • (B) काला
  • (C) हल्का पीला
  • (D) नारंगी

1418. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी कांच के टुकड़े के अंत:स्थापित है उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसी की तरह व्यवहार करता है ?

  • (A) समतल अपसारी लेंस
  • (B) अपसारी लेंस
  • (C) अभिसारी लेंस
  • (D) समतल अभिसारी लेंस

1419. यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्यूंकि ?

  • (A) लाल खतरे का प्रतीक है
  • (B) प्राणी (जीव - जंतु) लाल रंग पहचान सकते हैं
  • (C) खून का रंग लाल है
  • (D) लाल रंग सबसे कम परिक्षेपित होता है

1420. समुद्र नीला प्रतीत होता है ?

  • (A) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  • (B) जल के नीले रंग के कारण
  • (C) जल के उपरी सतह के कारण
  • (D) अधिक गहराई के कारण

ADVERTISEMENT

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook