Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1066. एक व्यक्ति पूर्णत: चिकने बर्फ के क्षेतिज समतल के मध्य में विराम स्थिति में है न्युटन के किस नियम का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है ?
- (A) तीसरा गति नियम
- (B) दूसरा गति नियम
- (C) पहला गति नियम
- (D) पहला दूसरा तीसरा गति नियम
1067. कपूर के छोटे छोटे टुकड़े जल कीसतह पर क्यों नाचते है ?
- (A) श्यानता के कारण
- (B) जल के घनत्व के कारण
- (C) पृष्ठ तनाव के कारण
- (D) कपूर का यह गुण है
1068. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाब ?
- (A) घट जाता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) अपरिवर्तित रहता है
- (D) अपरिमित हो जाता है
1069. साबुन को जल में घोलने पर पृष्ठ तनाव ?
- (A) घट जाता है
- (B) अपरिवर्तित रहता है
- (C) पहले घटता है फिर बढ़ता है
- (D) बढ़ जाता है
1070. संवातक कमरे की छत के निकट लगाए जाते है क्यूंकि ?
- (A) निचले भाग में वह शोभा नही देती है
- (B) उनसे कमरे में कुछ रोशनी मिलती है
- (C) साँस में छोड़ी हुई गरम हवा उपर उठती है और बाहर चली जाती है
- (D) उनसे कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन होता है
1071. अन्तरिक्ष यात्री अन्तरिक्ष में सीधे खड़े नही रह सकते क्यूंकि ?
- (A) वायुमंडल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है
- (B) सौर वायु उपर की औरबल लगाती है
- (C) वायुमण्डलीय दाब बहुत कम होता है
- (D) गुरुत्व नही होता
1072. यदि केशनली का व्यास दुगुनाकर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल सतह की ऊंचाई ?
- (A) आधी रह जाता है
- (B) शून्य हो जाती है
- (C) दुगुनी हो जाती है
- (D) वही रहती है
1073. श्यानता की इकाई है ?
- (A) प्वाइज
- (B) प्वाइजूली
- (C) पास्कल
- (D) इनमे से कोई नही
1074. जब दो भिन्न भिन्न व्यास के केशनालियो को किसी द्रव में उर्ध्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव की ऊंचाई ?
- (A) अधिक व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
- (B) दोनों केशनलियों में अधिक होगी
- (C) कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
- (D) जल के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
1075. लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण उपर उठता है ?
- (A) तेल की कम श्यानता
- (B) तेल में कर्बोक्सिलिक समूह
- (C) दाब अंतर
- (D) केशिकीय घटना
1076. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता है यह किस सिद्धांत पर आधारित है ?
- (A) केप्लर का सिद्धांत
- (B) गुरुत्वाकर्षण का नियम
- (C) आर्कमिडीज का सिद्धांत
- (D) पास्कल का सिद्धांत
1077. आर्कीमिडिज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
- (A) समकोण त्रिभुज का नियम
- (B) गुरुत्वाकर्षण का नियम
- (C) करेंट व् वोल्टेज में सम्बन्ध
- (D) प्लवन का नियम
1078. उत्प्लावकता से सम्बन्धित वैज्ञानिक है ?
- (A) आर्कीमिडिज
- (B) न्यूटन
- (C) लुइ पाश्चर
- (D) इनमे से सभी
1079. द्रव में आंशिक या पूर्णत: दुबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
- (A) ठोस के भार पर
- (B) ठोस के द्रव्यमान पर
- (C) ठोस द्वारा हटाये गे द्रव की मात्रा पर
- (D) इनमे से कोई नही
1080. कोई भी नाव डूब जाएगी यदि वह पानी हटाती है अपने ?.
- (A) पृष्ठ भाग के बराबर
- (B) घनत्व के बराबर
- (C) आयतन के बराबर
- (D) भार के बराबर
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook