Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1021. हम दलदली सडकों पर क्यों फिसलते है ?

  • (A) घर्षण की कमी
  • (B) आपेक्षित वेग
  • (C) घर्षण की अधिकता
  • (D) गुरुत्वाकर्षण बल

ADVERTISEMENT

1022. जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए, तो यह किस बात का द्योतक है ?

  • (A) सर्द मौसम
  • (B) आंधी का झंझावत की संभवना
  • (C) शुष्क मौसम
  • (D) गर्म मौसम

1023. हाइड्रोजन से भरा हुआ पोलीथिन का एक गुब्बारापृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है वायुमंडल के ऊंचाई पर जाने से ?

  • (A) गुब्बारे के आमाप वृद्धि होगी
  • (B) गुबारे का आमाप व् आकर पहले
  • (C) गुब्बारे चपता होकर चक्रिका प्रकारके आकर में आयगा
  • (D) गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी

1024. जब फोर्टीन वायुदाबमापी किसी ऊँचे पर्वत पर ले जाया जाता है तो नलिका में पारा गिर जाता है क्यूंकि ?

  • (A) वहां पर पृष्ठ तना
  • (B) वहां पर वायुमण्डलीय दाब निम्न हो जाता है
  • (C) ताप में न्यूनता के साथ पारा निम्न हो जाता है
  • (D) वहां वायु अपेक्षाकृत हल्की होती है

1025. उड़ान से पहले हवाई जहाज दौड़ मार्ग पर दौड़ाया जाता है ?

  • (A) वायुदाब द्वारा भूमि के मध्य घर्षण बल को अधिक करने के लिए
  • (B) वायुदाब द्वारा भूमि के मध्य घर्षण बल को कम करने के लिए
  • (C) कार्यकारी वायुदाब बढ़ाने के लिए
  • (D) कार्यकारी वायुदाब घटाने के लिए

1026. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुअबरा वायु में उपर जाकर फट जाता है क्यूंकि ?

  • (A) वायुदाब बढ़ जाता है
  • (B) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
  • (C) वायुदाब घट जाता है
  • (D) हैड्रोजन का भर बढ़ जाता है

ADVERTISEMENT

1027. सूर्य पर उर्जा का निर्माण होता है ?

  • (A) नाभकीय संलयन द्वारा
  • (B) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
  • (C) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
  • (D) नाभकीय विखण्डन द्वारा

1028. सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है ?

  • (A) नाभकीय संलयन द्वारा
  • (B) नाभकीय विखण्डन द्वारा
  • (C) ऑक्सिजन द्वारा
  • (D) आयनन द्वारा

1029. डायनेमो परिवर्तित करता है ?

  • (A) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
  • (B) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
  • (C) विद्युत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में
  • (D) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में

1030. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर उर्जा का रूपांतरण करने से निम्न में से किसका उत्पादन होता है ?

  • (A) विद्युत उर्जा
  • (B) उष्मीय उर्जा
  • (C) यांत्रिक उर्जा
  • (D) प्रकाशीय उर्जा

1031. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते है या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है इसे प्रदार्थ में पाया जाता है ?

  • (A) स्थितिज उर्जा
  • (B) संचित उर्जा
  • (C) विखण्डन उर्जा
  • (D) गतिज उर्जा

1032. निम्नलिखित में से किसमे गतिज उर्जा नही है ?

  • (A) बहता हुआ पानी
  • (B) चलता हथौड़ा
  • (C) खिंचा हुआ धनुष
  • (D) चली हुई गोली

ADVERTISEMENT

1033. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज उर्जा ?

  • (A) सामान रहती है
  • (B) चौगुनी हो जाती है
  • (C) दुगुनी हो जाती है
  • (D) तीन गुनी बढ़ जाती है

1034. सीढ़ी पर चढ़नेमें अधिक उर्जा खर्च होती है क्यूंकि ?

  • (A) व्यक्ति कोई कार्य ही नही करता
  • (B) व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है
  • (C) व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है
  • (D) व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है

1035. निम्नलिखित में से कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहरता है की द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?

  • (A) ला शातेलीय का नियम
  • (B) परासरण का नियम
  • (C) द्रव्यमान सरक्षण का नियम
  • (D) उर्जा सरक्षण का नियम

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook