Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

481. लेंस की फोकस दूरी अधिकतम है ?

  • (A) हरे रंग के लिए
  • (B) लाल रंग के लिए
  • (C) पीले रंग के लिए
  • (D) बैंगनी रंग के लिए

482. उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) मानव नेत्र में उत्पन्न दृष्टि दोष को दूर करने में
  • (B) दूरदर्शी में
  • (C) सूक्ष्मदर्शी में
  • (D) उपरोक्त सभी में

483. किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे अधिक है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) इनमें सभी

484. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक पाए जाते हैं ?

  • (A) यूरैनियम के
  • (B) हाइड्रोजन के
  • (C) पौलोनियम के
  • (D) लेड के

485. आबर्त सारणी में ऊर्घ्वाघर पंक्तियाँ कहलाती हैं ?

  • (A) वर्ग
  • (B) आवर्त
  • (C) कक्षा
  • (D) कक्षक

486. MKS पद्धति से तात्पर्य है

  • (A) माइक्रौ-केल्विन-सैकण्ड
  • (B) मीटर-केल्विन-सेकण्ड
  • (C) माइक्रो-किलोग्राम-सेकण्ड
  • (D) मीटर-किलोग्राम-सेकण्ड

487. भौतिकी की वह शाखा जो वस्तु की गति का अध्ययन करती है, कहलाती है ?

  • (A) यान्त्रिकी
  • (B) इलेक्ट्रॉनिकी
  • (C) ऊष्मागतिकी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

488. निम्नलिखित में से सही विकल्प है ?

  • (A) कार्य = विस्थापन/बल
  • (B) कार्य = बल × विस्थापन
  • (C) कार्य = बल/विस्थापन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

489. गुरुत्वाकर्षण की परिभाषा किसने दी थीं ?

  • (A) आर्किमिडीज़
  • (B) न्यूटन
  • (C) फैराडे
  • (D) गैलिलियों

490. निम्नलिखित में से ऊष्मा का सुचालक है ?

  • (A) पारद
  • (B) ऐल्कोहॉल
  • (C) पानी
  • (D) ईथर

491. जीवन की इकाई है ?

  • (A) जीन
  • (B) कोशिका
  • (C) जीव
  • (D) DNA

492. कोशिका सिद्धान्त किसने दिया था ?

  • (A) रॉबर्ट हुक ने
  • (B) श्लाइडेन व श्वान ने
  • (C) मैल्पीघी व विरकोव ने
  • (D) नॉल व रुस्का ने

493. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?

  • (A) दाँत का इनेमल
  • (B) पेशियाँ
  • (C) हडिंडयाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

494. निम्न में से किसका उपयोग गंधयुक्त सूचक के रूप होता है ?

  • (A) सेब
  • (B) गाजर
  • (C) प्याज
  • (D) A एवं B दोनों

495. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक सूचक का उदाहरण है ?

  • (A) मेथिल ऑरेन्ज
  • (B) लिटमस
  • (C) मेथिल लाल
  • (D) फिनॉल्फथैलिन

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook