Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
100 + Top Physics Gkभौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
196. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
- (A) घट जाता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) अपरिवर्तित रहता है
- (D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
197. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
- (A) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
- (B) थोड़ी डूब जाती है
- (C) अपरिवर्तित रहती है
- (D) इनमें से कोई नहीं
198. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
- (A) चली हुई गोली
- (B) खिंचा हुआ धनुष
- (C) चलता हथौड़ा
- (D) बहता हुआ पानी
199. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?
- (A) दुगुनी हो जाती है
- (B) तीन गुनी बढ़ जाती है
- (C) समान रहती है
- (D) चौगुनी हो जाती है
200. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?
- (A) गुरुत्वाकर्षण बल
- (B) घर्षण बल
- (C) केन्द्रापसारी बल
- (D) ऊष्मा
201. कोई साईकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह ?
- (A) बाहर की ओर झुकता है
- (B) अंदर की ओर झुकता है
- (C) आगे की ओर झुकता है
- (D) बिल्कुल नहीं झुकता है
202. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकर परिवर्तित हो जाता है, ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
- (A) गतिज ऊर्जा
- (B) विखण्डन ऊर्जा
- (C) संचित ऊर्जा
- (D) स्थितिज ऊर्जा
203. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
- (B) परासरण का नियम
- (C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
204. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
- (A) आयतन के बराबर
- (B) पृष्ठ भाग के बराबर
- (C) घनत्व के बराबर
- (D) भार के बराबर
205. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
- (A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
- (B) ठोस के भार पर
- (C) ठोस के द्रव्यमान पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
206. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
- (A) तेल बहुत हल्का है
- (B) कैपिलरी क्रिया के कारण
- (C) सतह तनाव घटने के कारण
- (D) तेल वाष्पशील है
207. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
- (A) पृष्ठ तनाव
- (B) आसंजन
- (C) ससंजन
- (D) केशिकत्व
208. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
- (A) घर्षण
- (B) पृष्ठ तनाव
- (C) प्रत्यास्थता
- (D) श्यानता
209. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
- (A) श्यानता
- (B) अल्प भार
- (C) पृष्ठ तनाव
- (D) वायुमण्डलीय दाब
210. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
- (A) घटता है
- (B) चार गुना हो जाता है
- (C) एक चौथाई हो जाता है
- (D) दुगुना होता है
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook