Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

181. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?

  • (A) आल्टरनेटर
  • (B) कन्डेन्सर
  • (C) ट्रान्सफ़ॉर्मर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

182. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

  • (A) परमाणु
  • (B) आयन
  • (C) प्रोटॉन
  • (D) ये सभी

183. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?

  • (A) बल एवं दाब
  • (B) भार एवं बल
  • (C) आवेग एवं संवेग
  • (D) कार्य एवं ऊर्जा

184. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?

  • (A) पहले जितना होगा
  • (B) थोड़ा नीचे आएगा
  • (C) थोड़ा ऊपर आएगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

185. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
  • (C) घटेगा
  • (D) उतना ही रहेगा

186. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?

  • (A) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
  • (B) पानी गर्म करने पर फैलता है
  • (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
  • (D) पानी जमने पर फैलता है

ADVERTISEMENT

187. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?

  • (A) तेज चल सके
  • (B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
  • (C) शक्ति संरक्षण हेतु
  • (D) फिसलने की संभावना कम हो जाए

188. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ?

  • (A) बढ़ता है
  • (B) वही बना रहता है
  • (C) घटता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

189. बल गुणनफल है ?

  • (A) द्रव्यमान और वेग का
  • (B) भार और त्वरण का
  • (C) द्रव्यमान और त्वरण का
  • (D) भार और वेग का

190. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?

  • (A) समान वेग होता है
  • (B) समान बल होता है
  • (C) समान गति होती है
  • (D) समान त्वरण होता है

191. एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?

  • (A) कम हो जाएगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) अधिक हो जाएगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

192. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?

  • (A) संवेग दुगना हो जाता है
  • (B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

193. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?

  • (A) वेग
  • (B) लम्बाई
  • (C) समय
  • (D) द्रव्यमान

194. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?

  • (A) संवेग संरक्षण का नियम
  • (B) गतिशीलता का नियम
  • (C) जड़त्व का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

195. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?

  • (A) उनकी दिशा अलग होगी
  • (B) उनका परिणाम शून्य होगा
  • (C) उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook