Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1666. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को ?

  • (A) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नही देती है
  • (B) दोनों दिशायों में प्रवाहित होने देती है
  • (C) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही

ADVERTISEMENT

1667. प्रकाश विद्युत प्रभाव धातु के सतह से किस स्थिति में इलेक्ट्रोनों के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है ?

  • (A) उपयुक्त तरंगदैर्घ्य का प्रकाश उस पर गिरे
  • (B) उसे सशक्त विद्युत क्षेत्र में रख दिया जाए
  • (C) वह गर्म हो जाए
  • (D) उपयुक्त वेग के इलेक्ट्रोन उससे टकराए

1668. p तथा n प्रकार के दो अर्ध्द्चालकों जब सम्पर्क में लाये जाते हैं तो वे जो p-n संधि बनाते हैं वह किस रूप में कार्य करती है ?

  • (A) चालक
  • (B) दोलित्र
  • (C) दिष्टकारी
  • (D) प्रवर्धक

1669. सेमीकंडक्टर में उसके प्रयोग के आधार पर उपयुक्त अशुद्धियाँ किसलिय मिलायी जाती है ?

  • (A) उसे उच्चतर वोल्टता को सहने योग्य बनाने
  • (B) उसकी विद्युत प्रतिरोधकता बढ़ाने
  • (C) उसकी विद्युत चालकता बढ़ाने
  • (D) उसकी कार्य विधि बढ़ाने

1670. N-P-N ट्रांजिस्टर P-N-P ट्रांजिस्टर की तुलना में श्रेष्ठ होते हैं क्यूंकि ?

  • (A) अधिक ताप सहन करने की क्षमता रखते हैं
  • (B) इनमे उर्जा क्षय कम होता है
  • (C) सस्ते होते हैं
  • (D) इनमे इलेक्ट्रोनों का प्रवाह अधिक होता है

1671. निम्न में से कौन सा धातु अर्ध्द्चालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?

  • (A) जर्मेनियम
  • (B) ग्रेफाईट
  • (C) चांदी
  • (D) ताम्बा

ADVERTISEMENT

1672. टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) दृश्य
  • (B) परवैगनी
  • (C) अवरक्त
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही

1673. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नही मिल सकते क्यूंकि ?

  • (A) वायु संकेंतों को शोषित कर लेते हैं
  • (B) एंटीना दुर्वल है
  • (C) संकेत दुर्बल हैं
  • (D) पृथ्वी की सतह वक्राकार है

1674. जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं तो वह क्या बन जाता है ?

  • (A) विद्युतरोधक
  • (B) सुपर कन्डक्टर
  • (C) अंतर सेमी कन्डक्टर
  • (D) बाह्य सेमीकंडकटर

1675. राडार (Radar) का प्रयोग किसलिए किया जाता है ?

  • (A) दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और उर्जा पता लगाना
  • (B) रेडियो रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करना
  • (C) निमग्न पनडुब्बियो का पता लगाना
  • (D) तुल्यकाली उपग्रह का पता लगाना

1676. त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है ?

  • (A) फोटोग्राफी
  • (B) फोटोक्रोमेटिक
  • (C) रेडियोग्राफी
  • (D) होलोग्राफी

1677. लेसर बीम का उपयोग होता ?

  • (A) आँख की चिकित्सा में
  • (B) कैंसर चिकित्सा में
  • (C) हृदय की चिकित्सा में
  • (D) गुर्दे की चिकित्सा में

ADVERTISEMENT

1678. लेसर अथवा किसी अन्य संसक्त प्रकाश स्त्रोत से निकली दो प्रकाश किरणों के व्यतिकरण से त्रिविमीय प्रतिबिम्ब बनाने से सम्बन्ध संवृति कहलाता है ?

  • (A) विकिरण चित्रण
  • (B) होलोग्राफी
  • (C) एक्स किरण फोटोग्राफी
  • (D) प्रकाशीय फोटोग्राफी

1679. प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है ?

  • (A) प्रोटान का उत्सर्जन
  • (B) विलम्बित प्रकिया
  • (C) न्यूटॉन का उत्सर्जन
  • (D) तात्कालिक प्रकिया

1680. बिना शल्य चिकित्सा के पथरी का इलाज किया जाता है ?

  • (A) अल्ट्रासाउंड द्वारा
  • (B) प्लुरेस्कोपी द्वारा
  • (C) एक्स रे द्वारा
  • (D) लेसर द्वारा

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook