Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1651. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूटॉन नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से प्रयोग किया जाता है ?
- (A) एलुमिनियम
- (B) ग्रेफाइट
- (C) भारी जल
- (D) कैडमियम या बोरोन
1652. परमाणु पाइल का प्रयोग कहाँ होता है ?
- (A) नाभिकीय विखण्डन के प्रचलन में
- (B) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
- (C) परमाणु त्वरण में
- (D) एक्स किरणों के उत्पादन में
1653. क्युरी किसकी इकाई का नाम है ?
- (A) तापक्रम
- (B) उर्जा
- (C) रेडियोएक्टिव धर्मिता
- (D) ऊष्मा
1654. नाभिकीय रिएक्टर में उर्जा उत्पन्न होती है ?
- (A) अनियंत्रित संलयन द्वारा
- (B) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
- (C) नियंत्रित संलयन संलयन द्वारा
- (D) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा
1655. रेडियो कार्बन डेटिंग किसकी उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) शिशुओं
- (B) चट्टानों
- (C) जीवाश्मों
- (D) ग्रहों
1656. परमाणु रिएक्टर क्या है ?
- (A) U-238 का उत्सर्जक
- (B) आणविक भट्ठी
- (C) परमाणु बम निर्माण स्थल
- (D) भारी पानी का तालाब
1657. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
- (A) जैव घड़ी विधि
- (B) जैव तकनीक विधि
- (C) युरेनियम
- (D) कार्बन डेटिंग विधि
1658. सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है ?
- (A) नाभिकीय संलयन द्वारा
- (B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
- (C) ओक्सिजन द्वारा
- (D) आयनन द्वारा
1659. कलपक्कम के फ़ास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में निम्न में से कौन सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है ?
- (A) भारी जल
- (B) समुद्री जल
- (C) गलित सोडियम
- (D) कार्बन डाइऑकसाइड
1660. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
- (A) शीतलक
- (B) परिरक्षक
- (C) नियंत्रक
- (D) मंदक
1661. द्रव्यमान उर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है ?
- (A) उर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
- (B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
- (C) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
- (D) क्वांटम सिधांत
1662. सौर उर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए कौन-सी युक्ति प्रयुक्त की जाती है ?
- (A) गैल्वेन सेल
- (B) प्रकाश वोल्टीय सेल
- (C) डेनियल सेल
- (D) इलेक्ट्रो केमिकल सेल
1663. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
- (A) एक्स किरणें
- (B) सूक्ष्म तरंगें
- (C) गामा किरणें
- (D) रेडियो तरंगें
1664. परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में उर्जा किसके कारण निकलती है ?
- (A) न्यूटॉन का प्रोटोन में परिवर्तन
- (B) यांत्रिक उर्जा का नाभिकीय उर्जा में परिवर्तन
- (C) रासायनिक उर्जा का ताप उर्जा में परिवर्तन
- (D) द्रव्य का उर्जा में परिवर्तन
1665. अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है जिससे लाखों रूपये की बचत हो ?
- (A) अत्यधिक ऊँचे तापमान पर
- (B) सामान्य तापमान पर
- (C) उस तापमान पर जिस पर अर्ध्द्चालक हो जाता है
- (D) अत्यंत कम तापमान पर
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook