Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

Jharkhand GK - झारखण्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

121. झारखंड में निजी क्षेत्र में पहला लौह इस्पात उद्योग कहाँ स्थापित है ?

  • (A) रांची
  • (B) जमशेदपुर
  • (C) धनबाद
  • (D) देवघर

ADVERTISEMENT

122. झारखंड में अबरख की खान कहाँ पाई जाती है ? --

  • (A) साहेबगंज
  • (B) हजारीबाग
  • (C) बोकारो
  • (D) कोडरमा

123. झारखंड टूरिस्ट होम सटे स्कीम की शुरुआत कब हुई थी ?

  • (A) 2007
  • (B) 2009
  • (C) 2010
  • (D) 2011

124. झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1875
  • (B) 1874
  • (C) 1872
  • (D) 1890

125. गौतम बुद्ध अभयारण्य किस जिले में है ?

  • (A) कोडरमा
  • (B) दुमका
  • (C) धनबाद
  • (D) रामगढ़

126. बिरसा भगवान्‌ जैविक उद्यान कहाँ है ?

  • (A) गोड्डा
  • (B) देवघर
  • (C) बोकारो
  • (D) राँची

ADVERTISEMENT

127. मसाले की खेती झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक की जाती है ?

  • (A) गुमला
  • (B) पलामू
  • (C) लोहरदग्गा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

128. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?

  • (A) श्री अर्जुन मुण्डा
  • (B) श्री शिबू सोरेन
  • (C) बाबूलाल मरांडी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) पाकुड़
  • (B) हजारीबाग
  • (C) गढ़वा
  • (D) बोकारो

130. झारखंड में पाई जानेवाली कौन सी मिट्टी कृषि के दृष्टिकोण से अच्छी नहीं होती ? +

  • (A) क्षारयुक्त मिट्टी
  • (B) काली मिट्टी
  • (C) लैटेराइट मिट्टी
  • (D) रेतीली मिट्टी

131. झारखंड में किस क्रम की चट्टानों का अभाव है ?

  • (A) कटप्पा क्रम
  • (B) कायान्तरित चट्टान
  • (C) आग्नेय चट्टान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

132. दिसंबर 2004 से जुलाई 2009 तक झारखंड में सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहनेवाले राज्यपाल कौन थे ?

  • (A) श्री प्रभात कुमार
  • (B) सैय्यद सिब्ते रजी
  • (C) सईद अहमद
  • (D) श्री वेद मारवाह

ADVERTISEMENT

133. दीवानी कानून संहिता किस वर्ष लागू किया गया ?

  • (A) 1859 ई.
  • (B) 1899 ई.
  • (C) 1901 ई.
  • (D) 1990 ई.

134. किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति के व्यक्ति निवास करते हैं ?

  • (A) कोडरमा
  • (B) पलामू
  • (C) राँची
  • (D) गढ़वा

135. किस वर्ष बिहार प्रांत को बंगाल से अलग किया गया था ?

  • (A) 1910
  • (B) 1911
  • (C) 1912
  • (D) 1915

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook