Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

721. देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई ?

  • (A) 9 अगस्त, 1969
  • (B) 14 दिसम्बर, 1966
  • (C) 3 दिसम्बर, 1971
  • (D) 25 जून, 1975

ADVERTISEMENT

722. राष्ट्रपति ने तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की ?

  • (A) 3 दिसम्बर, 1971
  • (B) 26 अगस्त, 1962
  • (C) 26 जून, 1975
  • (D) 27 मार्च, 1977

723. तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की ?

  • (A) बाह्य आक्रमण
  • (B) युद्ध
  • (C) आंतरिक अशांति
  • (D) सशस्त्र विद्रोह

724. प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A) वी. वी. गिरि
  • (B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) डॉ. जाकिर हुसैन

725. द्वितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति थे ?

  • (A) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • (C) वी. वी. गिरि
  • (D) फखरूद्दीन अली अहमद

726. 1975 में तीसरे राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किसने की ?

  • (A) वी. वी. गिरि
  • (B) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (C) बी. डी. जत्ती
  • (D) फखरूद्दीन अली अहमद

ADVERTISEMENT

727. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 ने अनुच्छेद 352 में किस शब्द के स्थान पर सशस्त्र विद्रोह शब्द रखे गये ?

  • (A) हिंसात्मक आन्दोलन
  • (B) आंतरिक अशांति
  • (C) षड्यंत्र
  • (D) संवैधानिक विफलता

728. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है ?

  • (A) दो माह के अंदर
  • (B) एक माह के अंदर
  • (C) एक वर्ष के अंदर
  • (D) छह माह के अंदर

729. राष्ट्रीय आपातकाल की अधिकतम अवधि की सीमा है ?

  • (A) 2 वर्ष
  • (B) 3 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) कोई समय सीमा नहीं

730. राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है ?

  • (A) निलंबित कर दी जाती है
  • (B) समाप्त कर दी जाती है
  • (C) वैसी ही बनी रहती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook