Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

61. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था ?

  • (A) जनवरी 22, 1947
  • (B) जुलाई 26, 1946
  • (C) जनवरी 22, 1946
  • (D) जनवरी 20, 1947

ADVERTISEMENT

62. संविधान निर्मात्री सभा में झंडा समिति के अध्यक्ष थे ?

  • (A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
  • (B) जवाहरलाल नेहरु
  • (C) जे० बी० कृपलानी
  • (D) के. एम. मुंशी

63. राष्ट्रीय झंडे की अभिकल्पना को भारत की संविधान सभा में ग्रहण किया गया था ?

  • (A) अगस्त, 1947 में
  • (B) जुलाई, 1948 में
  • (C) जुलाई, 1947 में
  • (D) जुलाई, 1950 में

64. भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रूपरेखा को अंगीकार किया ?

  • (A) 22 जुलाई, 1947
  • (B) 23 अगस्त, 1947
  • (C) 15 अगस्त, 1947
  • (D) 13 सितम्बर, 1947

65. संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया ?

  • (A) 26 नवम्बर, 1949
  • (B) 26 जनवरी, 1950
  • (C) 15 अगस्त, 1947
  • (D) 15 दिसम्बर, 1948

66. संविधान सभा अंतिम रूप से किस दिन आखिरी बार मिली ?

  • (A) 24 जनवरी, 1950
  • (B) 25 जनवरी, 1950
  • (C) 26 नवम्बर, 1949
  • (D) 5 दिसम्बर, 1949

ADVERTISEMENT

67. संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया ?

  • (A) 287
  • (B) 289
  • (C) 262
  • (D) 284

68. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां थी ?

  • (A) 375 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
  • (B) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
  • (C) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
  • (D) 387 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां

69. सम्पूर्ण भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?

  • (A) 2 वर्ष 11 माह 23 दिन
  • (B) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
  • (C) 2 वर्ष 11 माह 14 दिन
  • (D) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

70. किस दिन से संविधान सभा का अंतर्कालीं संसद के रूप में आविर्भाव हुआ ?

  • (A) 18 फरवरी, 1950
  • (B) 24 जनवरी, 1950
  • (C) 26 जनवरी, 1950
  • (D) 25 जनवरी, 1950

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook