Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

371. उत्तराखंड राज्य के सृजन के समय 11वें वित्त आयोग ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था ?

  • (A) अविकसित राज्य
  • (B) गरीब पहाड़ी राज्य
  • (C) विशेष वर्ग का राज्य
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

372. किसी राज्य से कोई क्षेत्र पृथक कर या दो या अधिक राज्यों को मिलाकर या किसी राज्य क्षेत्र को किसी राज्य के साथ मिलाकर नये राज्य का निर्माण कौन कर सकता है ?

  • (A) संसंद
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) क्षेत्रीय परिषद
  • (D) सम्बन्धित राज्य

373. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?

  • (A) राज्यों का फेडरेशन
  • (B) राज्यों का समूह
  • (C) राज्यों का कन्फेडरेशन
  • (D) राज्यों का यूनियन

374. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था ?

  • (A) 1956
  • (B) 1953
  • (C) 1960
  • (D) 1966

375. मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 1 सितम्बर 1956
  • (B) 1 नवम्बर 1959
  • (C) 1 नवम्बर 1956
  • (D) 1 सितम्बर 1951

376. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है ?

  • (A) अर्द्धसंघीय
  • (B) राज्यों का संघ
  • (C) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का महासंघ
  • (D) एकात्म राज्य

ADVERTISEMENT

377. हरियाणा राज्य कब बना ?

  • (A) 1 नवम्बर, 1966
  • (B) 1 अक्टूबर, 1966
  • (C) 1 सितम्बर, 1966
  • (D) 1 नवम्बर, 1965

378. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व ग्रहण किये गये हैं ?

  • (A) ब्रिटेन से
  • (B) आयरलैंड से
  • (C) पूर्व सोवियत संघ से
  • (D) फ्रांस से

379. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में हैं ?

  • (A) भाग II
  • (B) भाग III
  • (C) भाग IV
  • (D) भाग V

380. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों का उल्लेख है ?

  • (A) अनुच्छेद 34-48
  • (B) अनुच्छेद 33-46
  • (C) अनुच्छेद 36-51
  • (D) अनुच्छेद 34-52

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook