Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

121. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का आधार क्या है ?

  • (A) युद्ध
  • (B) बाह्य आक्रमण
  • (C) सशस्त्र विद्रोह
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

122. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल लागू किया गया है ?

  • (A) एक बार
  • (B) दो बार
  • (C) तीन बार
  • (D) चार बार

123. निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय संसद का अंग है ?

  • (A) राज्यसभा
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा
  • (D) ये सभी

124. भारत में सर्वाधिक समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री हैं ?

  • (A) जवांहरलाल नेहरू
  • (B) इन्दिरा गाँधी
  • (C) मनमोहन सिंह
  • (D) अटल बिहारी वाजपेयी

125. किस सभा का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यसभा
  • (C) विधानपरिषद
  • (D) विधानसभा

126. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को नियुक्त कर सकता है ?

  • (A) 6 सदस्य
  • (B) 8 सदस्य
  • (C) 10 सदस्य
  • (D) 12 सदस्य

ADVERTISEMENT

127. मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिश पर संविधान में समाहित किया गया था ?

  • (A) स्वर्ण सिंह समिति
  • (B) सरकारिया आयोग
  • (C) दिनेश गोस्वामी समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

128. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

  • (A) सोलर सेल
  • (B) बल्ब
  • (C) सूर्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

  • (A) मोमबत्ती
  • (B) कोयला
  • (C) विद्युत सेल
  • (D) विद्युत हीटर

130. भारत रत्न किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है ?

  • (A) विज्ञान
  • (B) कला एवं साहित्य
  • (C) जनसेवा
  • (D) ये सभी

131. भारत रत्न के अलंकरण में कौन-सी आकृति निर्मित होती है ?

  • (A) चन्द्रमा की आकृति
  • (B) पृथ्वी की आकृति
  • (C) सूर्य की आकृति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

132. निम्नलिखित में से दूसरा उच्च भारतीय नागरिक सम्मान कौन-सा है ?

  • (A) भारत रत्न
  • (B) पद्मभूषण
  • (C) पद्म विभूषण
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

133. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?

  • (A) मधुबाला
  • (B) स्मिता पाटिल
  • (C) नरगिस दत्त
  • (D) मीना कुमारी

134. निम्नलिखित में से किस पुरस्कार को भारतीय राष्ट्रपति प्रदान करते हैं ?

  • (A) परमवीर चक्र
  • (B) भारत रत्न
  • (C) शौर्य चक्र
  • (D) ये सभी

135. भारत के दो सर्वोच्च वीरता पुरस्कार हैं ?

  • (A) महावीर चक्र व् अशोक चक्र
  • (B) परमवीर चक्र व अशोक चक्र
  • (C) परमवीर चक्र व महावीर चक्र
  • (D) परमवीर चक्र व वीर चक्र

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook