Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

31. निम्नलिखित में से किस क्रांति में स्वतंत्रता बंधुत्व तथा समानता का नारा दिया गया ?

  • (A) फ़्रांस की क्रांति
  • (B) अमेरिका की क्रांति
  • (C) रूस की क्रांति
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

32. विश्व में आर्थिक महामंदी की घटना कब उत्पन्न हुई ?

  • (A) वर्ष 1929-30
  • (B) वर्ष 1930-31
  • (C) वर्ष 1931-32
  • (D) वर्ष 1932-33

33. निम्न में से कौन सैयद वंश के शासक थे ?

  • (A) मुबारक शाह
  • (B) खिज्र खां
  • (C) मोहम्मद शाह
  • (D) ये सभी

34. हर्यंक वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) बिम्बसार
  • (B) शिशुनाग
  • (C) धनानंद
  • (D) उदयिन

35. पाटलिपुत्र की स्थापना किस शासक ने की थी ?

  • (A) अजातशत्रु
  • (B) अशोक
  • (C) महापदमन्द
  • (D) उदयिन

36. निम्न में से कौन सिकंदर का समकालीन था ?

  • (A) महापदमन्द
  • (B) अजातशत्रु
  • (C) उदयिन
  • (D) धनानन्द

ADVERTISEMENT

37. इक्ता प्रणाली पहली बार लागू की गई थी ?

  • (A) ऐबक द्वारा
  • (B) इल्तुतमिश द्वारा
  • (C) अकबर द्वारा
  • (D) बलबन द्वारा

38. अशोक ने किस बौद्ध संत से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?

  • (A) उपगुप्त
  • (B) विष्णुगुप्त
  • (C) बृहद्रथ
  • (D) ब्रह्मगुप्त

39. निम्न में से किस शासक ने सबसे पहले सोने के सिक्के जारी किए थे ?

  • (A) हिन्द यवन
  • (B) शक
  • (C) कनिष्क
  • (D) हर्ष

40. कनिष्क ने किस वर्ष शक संवत की शुरुआत की थी ?

  • (A) 72 ई.
  • (B) 75 ई.
  • (C) 78 ई.
  • (D) 105 ई.

41. मुहम्मद-बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?

  • (A) 712 ई.
  • (B) 825 ई.
  • (C) 1025 ई.
  • (D) 1027 ई.

42. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) बहलोल लोदी
  • (C) सिकंदर लोदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

43. मौर्य वंश के बाद किस शासक वंश का उदय हुआ ?

  • (A) कण्व वंश
  • (B) शुंग वंश
  • (C) शक वंश
  • (D) सातवाहन वंश

44. प्रसिद्ध फ़ारसी पर्व नौराज किसने प्रारम्भ किया था ?

  • (A) बलबन
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) मोहम्मद तुगलक

45. खानवा का युद्ध में बाबर ने किसके साथ लड़ा था ?

  • (A) महमूद लोदी
  • (B) मेदिनीराय
  • (C) राणा सांगा
  • (D) इब्राहिम लोदी

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook