History GK Question - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions | History Khan Sir GK

71. बौद्ध धर्म से संबद्ध अर्द्धगोलाकार अंत्येष्टि संबंधी टीले को क्‍या कहते हैं ?

  • (A) तोरण
  • (B) विहार
  • (C) दुखंग
  • (D) स्तूप

72. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) आनंद
  • (B) मक्खली गोशाल
  • (C) राघुलोभद्र
  • (D) उपाली

73. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे ?

  • (A) पार्शवनाथ
  • (B) ऋषभदेव
  • (C) शंकरादेव
  • (D) महावीर स्वामी

74. महावीर नें किस ई. में निर्वाण प्राप्त किया था ?

  • (A) 468 ई.पू
  • (B) 590 ई.पू
  • (C) 527 ई.पू
  • (D) 546 ई.पू

75. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के असली संस्थापक माने जाते हैं ?

  • (A) पार्श्वनाथ
  • (B) नेमिनाथ
  • (C) वर्धमान महावीर
  • (D) ऋषभनाथ

ADVERTISEMENT

76. महावीर का जनम कहाँ हुआ था ?

  • (A) कुंडलग्राम
  • (B) नालंदा
  • (C) सारनाथ
  • (D) लुम्बिनी

77. जैनवाद में पूर्ण ज्ञान को निम्न रूप में उल्लिखित किया गया ?

  • (A) निर्वाण
  • (B) जिन
  • (C) रत्न
  • (D) कैवल्य

78. बुद्धवाद और जैनवाद आंदोलन आवश्यक रूप से निम्नलिखित के विरुद्ध थे ?

  • (A) राजाओं तथा प्रभावशालियों के नियमों के
  • (B) विदेशी हमलावरों तथा उनके अचानक हमलों के
  • (C) ब्राह्मणों के रिवाजों तथा औपचारिकताओं के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

79. महादीर रवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया ?

  • (A) बिम्बिसार
  • (B) नन्दीकर्घन
  • (C) उदय
  • (D) अजातसत्रु

80. निम्नलिखित में से बौद्ध धर्म एवं जैन घर्म पर्याय हैं ?

  • (A) हिंसा
  • (B) क्रिस्त्न
  • (C) सत्य
  • (D) अहिंसा

ADVERTISEMENT

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook