History GK Question - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions | History Khan Sir GK

171. किसके शासनकाल में ग्रामीण समुदाय को बहुत सारे अधिकार दिए गए ?

  • (A) पाल
  • (B) ब्रिटिश
  • (C) मुगल
  • (D) चोल

172. निम्नलिखित में से कौन-सी नौसैनिक शक्ति थी ?

  • (A) बहमनी
  • (B) चोल
  • (C) राष्ट्रकूट
  • (D) ब्रिटिश

173. प्रशासन के क्षेत्र में चोल राजवंश का मुख्य योगदान है ?

  • (A) एक सुआयोजित राजस्व प्रणाली में
  • (B) एक सुसंगठित केंद्रीय सरकार में
  • (C) एक संगठित स्थानीय स्वशासन में
  • (D) सुनियोजित प्रांतीय प्रशासन में

174. राष्ट्रकूट वंश को निम्नलिखित में से किसके द्वारा उखाड़ फेंका गया था ?

  • (A) विक्रमादित्य षष्ठ
  • (B) पुलकेशिन द्वितीय
  • (C) तैलप द्वितीय
  • (D) राजा जयसिंह

175. पाण्ड्यों का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक केंद्र था ?

  • (A) कांचीपुरम्
  • (B) मदुरै
  • (C) महाबलीपुरम्
  • (D) वेंगी

ADVERTISEMENT

176. पाण्ड्य वंश की राजधानी कहाँ थी ?

  • (A) मैसूर
  • (B) मदुरै
  • (C) कांचीपुरम
  • (D) दिल्ली

177. पल्लव राज्य की राजधानी थी ?

  • (A) कांचीपुरम्
  • (B) महाबलीपुरम्
  • (C) मदुरै
  • (D) चेन्नापट्टिनम

178. पश्चिम भारत में चालुक्य साम्राज्य के बाद किसका साम्राज्य आया ?

  • (A) काकतीय
  • (B) पल्लव
  • (C) राष्ट्रकूट
  • (D) चोल

179. चालुक्यों की राजधानी थी ?

  • (A) बादामी
  • (B) श्रीरंगपट्टम
  • (C) मदुरै
  • (D) हलेबिड

180. पुलकेशिन द्वितीय पराजित हुआ था ?

  • (A) सिंहविष्णु द्वारा
  • (B) महेन्द्रवर्मन द्वारा
  • (C) राजाराज द्वारा
  • (D) नरसिंहवर्मन द्वारा

ADVERTISEMENT

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook