HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

556. लक्ष्मी नारायण मंदिर समूह किस जिले में स्थित है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) चंबा
  • (C) सिरमौर
  • (D) ऊना

ADVERTISEMENT

557. नेहरू कुंड नामक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल किस जिले में स्थित है ?

  • (A) कुल्लू
  • (B) कांगड़ा
  • (C) सिरमौर
  • (D) मंडी

558. ज्वालामुखी नामक पर्यटन स्थल किस प्रदेश में है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) ओडिशा
  • (D) कश्मीर

559. हिमालय प्रदेश में संदीपनी हिमालय कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) धर्मशाला
  • (C) कुल्लू
  • (D) मंडी

560. हिमालय प्रदेश में प्रसिद्ध श्री गोपाल मंदिर किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) शिमला
  • (B) बिलासपुर
  • (C) ऊना
  • (D) सोलन

561. तारा देवी मंदिर का प्रसिद्ध मंदिर हिमालय प्रदेश में कहाँ स्थित है ?

  • (A) शिमला
  • (B) मंडी
  • (C) ऊना
  • (D) कांगड़ा

ADVERTISEMENT

562. हिमालय प्रदेश में कालीबारी मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) सोलन
  • (B) ऊना
  • (C) कुल्लू
  • (D) शिमला

563. हिमालय प्रदेश की महिलाओं का कृषक नृत्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?

  • (A) झैन्ता
  • (B) थाली
  • (C) गद्दी
  • (D) थोरा

564. हिमालय प्रदेश का प्रसिद्ध छोहरा नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है ?

  • (A) महासू
  • (B) ऊना
  • (C) कांगड़ा
  • (D) बिलासपुर

565. प्रसिद्ध झांझर नृत्य हिमालय प्रदेश में किस जिले से संबंधित है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) चम्बा
  • (C) बिलासपुर
  • (D) लाहौल

566. हिमालय प्रदेश की लाहौल घाटी के लोकप्रिय नृत्य कौन-से हैं ?

  • (A) कीकली व भांगड़ा
  • (B) झूरी व रासो
  • (C) नाटी व स्वांगटेगी
  • (D) शन व शाबू

567. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नृत्य हिमालय प्रदेश का नहीं है ?

  • (A) जद्दा नृत्य
  • (B) थाली नृत्य
  • (C) झूमर
  • (D) झैन्ता नृत्य

ADVERTISEMENT

568. चम्बा कलम का विकास चम्बा के किस राजा के काल में हुआ था ?

  • (A) राजसिंह
  • (B) हरिचंद
  • (C) मानसिंह
  • (D) विजयसिंह

569. अर्की कला शैली किस रियासती राज्य में फूली-फली थी ?

  • (A) त्रिगर्त
  • (B) नालागढ़
  • (C) जुब्बल
  • (D) भागल

570. कमला रानी और रौशनी देवी ने किस क्षेत्र में नाम कमाया ?

  • (A) गलीच बुनाई
  • (B) लोकगीत
  • (C) भित्ति चित्रांकन
  • (D) कशीदाकारी

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook