HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

406. क्षेत्रफल के आधार पर हिमालय प्रदेश की कौन-सी फसल सभी फसलों में प्रथम स्थान पर है ?

  • (A) मक्की
  • (B) जौ
  • (C) गेंहूं
  • (D) चावल

ADVERTISEMENT

407. बहार, मल्हार और बागेश्वरी किसकी किस्में हैं ?

  • (A) चाय
  • (B) आलू बुखार
  • (C) मशरूम
  • (D) आलू

408. IGMC शिमला की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1966
  • (B) 1971
  • (C) 1976
  • (D) 1977

409. हैंगग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध बिलिंग घाटी किस तहसील में स्थित है ?

  • (A) जोगिन्दरनगर
  • (B) धर्मशाला
  • (C) पालमपुर
  • (D) बैजनाथ

410. हिमाचल प्रदेश की वह रियासत जहाँ नाक काटने की सजा तथा राज्य में नाक की शल्य चिकित्सा प्रसिद्ध थी ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सिरमौर
  • (D) चंबा

411. मुग़ल शासक औरंगजेब के विरुद्ध कांगड़ा के निम्न में से किस शासक ने विद्रोह किया था ?

  • (A) धर्मचंद
  • (B) संसारचंद
  • (C) चंद्रभान
  • (D) घमंडचंद

ADVERTISEMENT

412. कांगड़ा की बड़ी नहर भवारना का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?

  • (A) भीमचंद
  • (B) घमंडचंद
  • (C) संसारचंद
  • (D) हरिचंद

413. मंडी के किस शासक ने भंगाल के शासक तथा अपने ही रिश्तेदार का वध कर दिया था ?

  • (A) सिद्ध सेन
  • (B) ईश्वरी सेन
  • (C) सूरज सेन
  • (D) सूरमा सेन

414. सिखों द्वारा सताए जाने के कारण कांगड़ा के किस शासक को अर्की में शरण लेनी पड़ी थी ?

  • (A) ध्रुवदेवचंद
  • (B) अनिरुद्धचंद
  • (C) लक्ष्मीचंद
  • (D) संसारचंद

415. नालागढ़ के क्षेत्रों को किस रियासत के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) बघाट
  • (B) महासू
  • (C) बाघल
  • (D) हण्डूर

416. बदन सिंह को किस राज्य के राजवंश से संबंधित माना जाता है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) रामपुर-बुशहर
  • (C) कुनिहार
  • (D) बघाट

417. किस राज्य का संबंध जैसलमेर से जोड़ा जाता है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) मंडी
  • (C) कांगड़ा
  • (D) बिलासपुर

ADVERTISEMENT

418. ठियोग पहाड़ी रियासत के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) वीर चंद
  • (B) रामचन्द
  • (C) जयचंद
  • (D) गिरिसेन

419. बुशहर रियासत का अंतिम शासक कौन था ?

  • (A) देवेन्द्र सिंह
  • (B) ईश्वर सेन
  • (C) पद्मसिंह
  • (D) संसारचंद

420. भोरंज किस जिले की तहसील है ?

  • (A) हमीरपुर
  • (B) काँगड़ा
  • (C) ऊना
  • (D) मण्डी

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook