HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

361. हिमाचल प्रदेश में विधान सभा के लिए चुनाव कब हुए थे ?

  • (A) 1952 में
  • (B) 1950 में
  • (C) 1955 में
  • (D) 1960 में

ADVERTISEMENT

362. प्रदेश विधान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया था ?

  • (A) जसवंत राम
  • (B) करतार सिंह
  • (C) जीवनप्रसाद
  • (D) भगतराम

363. हिमाचल प्रदेश का प्रथम राज्यपाल किसे बनाया गया था ?

  • (A) एस. चक्रवर्ती
  • (B) रामास्वामी
  • (C) डॉ. शाशि भूषण
  • (D) डॉ. यशवंत राव

364. हिमाचल प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा कब प्राप्त हुआ था ?

  • (A) 10 जनवरी, 1954
  • (B) 1 फरवरी, 1957
  • (C) 1 नवंबर, 1956
  • (D) 5 दिसंबर, 1955

365. संसद द्वारा हिमालय राज्य कानून कब पास किया गया ?

  • (A) 10 जनवरी, 1954
  • (B) 5 जनवरी 1956
  • (C) 18 दिसम्बर 1970
  • (D) 16 दिसम्बर 1980

366. निम्न में से किसने सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किया था ?

  • (A) पं. पद्म देव
  • (B) श्री करमचंद ठाकुर
  • (C) हरिदास
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

367. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही है ?

  • (A) सुल्तानपुर
  • (B) जगतसुख
  • (C) शमशी
  • (D) पालपुर

368. बैजनाथ का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) कीरग्राम
  • (B) ब्राह्यपुर
  • (C) पालमपुर
  • (D) ब्रहापुखर

369. कुल्लू का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) कुल्लू
  • (B) कुलीन
  • (C) सुल्तानपुर
  • (D) कुल्लूत

370. जस्वां रियासत की नींव किस वर्ष पड़ी ?

  • (A) 1470 ई.
  • (B) 1370 ई.
  • (C) 1270 ई.
  • (D) 1170 ई.

371. लद्दाखी साहित्य में कुल्लू के लिए निम्न में से कौन-सा शब्द प्रयुक्त हुआ है ?

  • (A) न्यूनगटी
  • (B) कुलूसी
  • (C) कुल्लूत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

372. भरमौर से चंबा में राजधानी का स्थानांतरण निम्न में से किस सदी की घटना है ?

  • (A) पांचवी
  • (B) उन्नीसवीं
  • (C) दसवीं
  • (D) चौथी

ADVERTISEMENT

373. सिखों ने कुल्लू के पाल वंश से राजगद्दी कब छीन ली थी ?

  • (A) 1940 ई. में
  • (B) 1840 ई. में
  • (C) 1740 ई. में
  • (D) 1640 ई. में

374. आधुनिक पांगना गाँव किस राज्य की राजधानी रही है ?

  • (A) मंडी
  • (B) भगांहल
  • (C) सुकेत
  • (D) सिरमौर

375. भागत रियासत की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) कामदेव
  • (B) अजयदेव
  • (C) राम सिंह
  • (D) सिद्धदेव

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook