HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

16. रानी का ताल जिसका आज भी महत्व है, किस रियासत के भाग रहे हैं ?

  • (A) चंबा
  • (B) सिरमौर
  • (C) मंडी
  • (D) रामपुर

ADVERTISEMENT

17. हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे ?

  • (A) 6
  • (B) 5
  • (C) 4
  • (D) 3

18. निम्न में से कौन-सा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) महासू

19. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला ?

  • (A) 15 अप्रैल 1948
  • (B) 25 अगस्त 1986
  • (C) 25 जनवरी 1971
  • (D) 1 नवंबर 1966

20. शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है ?

  • (A) उप-तहसीलें
  • (B) उप-मंडल
  • (C) तहसीलें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

21. डलहौजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था ?

  • (A) फिरोजपुर
  • (B) किरतपुर
  • (C) होशियारपुर
  • (D) गुरदासपुर

ADVERTISEMENT

22. नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) नरेटी
  • (B) शाहपुर
  • (C) न्याजपुर
  • (D) धमेरी

23. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है ?

  • (A) गेमूर
  • (B) सलोह
  • (C) लोसार
  • (D) भृगुटी

24. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गाँव हैं ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) लाहौल-स्पीति
  • (D) कुल्लू

25. हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र कहाँ है ?

  • (A) सपड़ी
  • (B) डरोह
  • (C) मंडी
  • (D) योल

26. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक गांवों वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) हमीरपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) मण्डी
  • (D) कांगड़ा

27. पौंटा साहिब विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?

  • (A) सोलन
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सिरमौर
  • (D) किन्नौर

ADVERTISEMENT

28. हिमाचल प्रदेश में कहलूरी मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) लाहौल एवं स्पीति
  • (C) ऊना
  • (D) कुल्लू

29. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1925 में
  • (B) 1935 में
  • (C) 1945 में
  • (D) 1955 में

30. प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागों में कब बनता गया ?

  • (A) 1971 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1979 में
  • (D) 1981 में

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook