HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question
256. मनीकरण के गर्म जल-स्त्रोत किसके किनारे पर स्थित है ?
- (A) पब्बर
- (B) बस्पा
- (C) उहल
- (D) पार्वती
ADVERTISEMENT
257. व्यास कुंड कहाँ स्थित है ?
- (A) खाव
- (B) रोहतांग दर्रा
- (C) बरालाचा दर्रा
- (D) शिपकिला
258. खीरगंगा उष्ण जलधारा किस जिले में है ?
- (A) शिमला
- (B) कुल्लू
- (C) किन्नौर
- (D) मण्डी
259. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है ?
- (A) शिमला
- (B) सोलन
- (C) चम्बा
- (D) कुल्लू
260. हिमाचल प्रदेश की कौन-सी प्रमुख नदी से काँगड़ा और उल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं ?
- (A) सतलज
- (B) चिनाब
- (C) रावी
- (D) व्यास
261. चन्द्रभागा नदी का उद्गम स्थल है ?
- (A) धौलाधार
- (B) चम्बा घाटी
- (C) बारालाचा दर्रा
- (D) रोहतांग दर्रा
ADVERTISEMENT
262. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है ?
- (A) पुरुशनी
- (B) सतदु
- (C) अर्जीकिया
- (D) चन्द्रभाग
263. निम्न में से कौन-सी व्यास की सहायक नदी नहीं है ?
- (A) सुकेती
- (B) उहल
- (C) अली
- (D) बाणगंगा
264. सतलुज हिमालय प्रदेश में कहाँ पर प्रवेश करती है ?
- (A) शिपकी
- (B) टापरी
- (C) पूह
- (D) शिल्ला
265. रावी नदी कहाँ से निकलती है ?
- (A) बारालाचा
- (B) शिवालिक
- (C) मणिकर्ण
- (D) बड़ा बंगाल
266. कौन-सा खड्ड कांगड़ा किले से होकर बहता है ?
- (A) चंद्रा
- (B) पार्वती
- (C) गिरी गंगा
- (D) बाण गंगा
267. धौलाधार श्रेणी है ?
- (A) कुल्लू में
- (B) कांगड़ा में
- (C) चम्बा में
- (D) उपर्युक्त सभी में
ADVERTISEMENT
268. शिवालिक श्रेणी किस जिले को स्पर्श नहीं करती है ?
- (A) कांगड़ा
- (B) बिलासपुर
- (C) हमीरपुर
- (D) शिमला
269. कौन-सी पर्वत शृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है ?
- (A) चांसल
- (B) चूड चाँदनी
- (C) शाली
- (D) हाटू
270. बाणगंगा नदी किस जिले में बहती है ?
- (A) सिरमौर
- (B) कांगड़ा
- (C) कुनिहार
- (D) इनमें से कोई नहीं
HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook