HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

226. हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर चिकित्सा व आयुर्वेदिक महाविद्यालय स्थित हैं ?

  • (A) जोगिंदर नगर
  • (B) शिमला
  • (C) पपरौला
  • (D) इनमें से सभी में

ADVERTISEMENT

227. 1863 में हिमालय में बिशप कॉटन स्कूल की स्थापन किस्से की थी ?

  • (A) जॉन रिजर्ड
  • (B) जॉन लारेंस
  • (C) सर हेनरी
  • (D) एडवर्ड

228. हिमालय प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एन. सी. ई. आर. टी. शिक्षा संसथान स्थित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) चम्बा
  • (C) सोलन
  • (D) भरमौर

229. लाहौल घाटी में कांगड़ा जिला शिक्षा बोर्ड ने प्रथम नियमित विद्यालय की स्थापना कब की थी ?

  • (A) 1842 में
  • (B) 1865 में
  • (C) 1901 में
  • (D) 1919 में

230. हिमालय की कौन-सी भाषा में भरमौरी व चुराही का प्रभाव दिखाई पड़ता है ?

  • (A) भटयाती
  • (B) चुराही
  • (C) पांगी
  • (D) चम्बियाली

231. हाई/सीनियर सैकेण्डरी शिक्षा से संबंधित शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय प्रदेश में निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) धर्मशाला
  • (B) कुल्लू
  • (C) बिलासपुर
  • (D) मंडी

ADVERTISEMENT

232. बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश के साथ विलय कब हुआ ?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 15 अगस्त 1948
  • (C) 1 जुलाई 1954
  • (D) 25 जनवरी 1966

233. किन्नौर जिले को हिमाचल प्रदेश में कौन-से जिले रूप में शामिल किया गया ?

  • (A) तीसरे
  • (B) छठे
  • (C) पांचवे
  • (D) चौथे

234. ऐतिहासिक मंदिर तथा चंदेरी शासकों के खंडहर किस जिले में हैं ?

  • (A) चंबा
  • (B) कुल्लू
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कांगड़ा

235. कुल्लू के किस राजा की राजधानी नग्गर रही है ?

  • (A) जीतसिंह
  • (B) महीपाल
  • (C) गणेश पाल
  • (D) उत्तम पाल

236. निम्न में से किस राजा ने सुल्तानपुर को अपनी राजधानी बनाया ?

  • (A) विधि सिंह
  • (B) जगत सिंह
  • (C) जगन सिंह
  • (D) सिकंद पाल

237. मुग़ल बादशाह शाहजहां और औरंगजेब का समकालीन कुल्लू का शासक निम्न में से कौन था ?

  • (A) झिंगुर सिंह
  • (B) गणेश पाल सिंह
  • (C) जगत सिंह
  • (D) प्रीतम पाल सिंह

ADVERTISEMENT

238. कुल्लू के किस राजा ने नाम के साथ लगे पाल शब्द को त्यागकर नाम के साथ सिंह शब्द को जोड़ा ?

  • (A) सिद्ध सिंह
  • (B) जगत सिंह
  • (C) गणेश पाल
  • (D) जीतू सिंह

239. कराली झील किस जिले में है ?

  • (A) चम्बा
  • (B) किन्नौर
  • (C) कांगड़ा
  • (D) शिमला

240. व्यास नदी किस जिले से होकर नहीं बहती ?

  • (A) कुल्लू
  • (B) कांगड़ा
  • (C) मण्डी
  • (D) बिलासपुर

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook