GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

61. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) मिजोरम
  • (C) नगालैंड
  • (D) मणिपुर

ADVERTISEMENT

62. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है ?

  • (A) यक्षगान
  • (B) भवाई
  • (C) भगवत मेला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

63. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है ?

  • (A) बुन्देलखंड का
  • (B) अवध
  • (C) वृजभुमि का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

64. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह सम्बन्धित है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

65. वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली है ?

  • (A) खयाल
  • (B) ठुमरी
  • (C) टप्पा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

66. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

  • (A) पुरन्दर दास
  • (B) स्वाति तिरुपाल
  • (C) त्यागराज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

67. शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) अथर्वेद

68. गजलों का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) उमर खुसरो
  • (B) अमीर खुसरो
  • (C) बहादुरशाह जफर
  • (D) उमर खय्याम

69. राग देस किस प्रहर गाया जाता है ?

  • (A) प्रातः काल में
  • (B) मध्य काल में
  • (C) रात्रि के प्रथम प्रहर में
  • (D) रात्रि के द्वितीय प्रहर में

70. प्रातः काल में गया जाने वाला राग है ?

  • (A) टोड़ी
  • (B) दरबारी
  • (C) भोपाली
  • (D) भीमपलासी

71. शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त की विवेचना कहाँ की गई है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) अथर्वेद

72. पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या होता है ?

  • (A) शिक्षा
  • (B) साहित्य
  • (C) पत्रकारिता
  • (D) शास्त्रीय संगीत

ADVERTISEMENT

73. प्राचीनतम हिन्दुस्तानी गायन शैली है ?

  • (A) गजल
  • (B) ध्रुपद
  • (C) ठुमरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

74. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है ?

  • (A) बनारस घराना से
  • (B) लखनऊ घराना से
  • (C) जयपुर घराना से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

75. उमाकान्त और रमाकान्त गुंदेचा बंधु क्या है ?

  • (A) ध्रुपद गायक
  • (B) कत्थक नर्तक
  • (C) सरोज संगीतज्ञ
  • (D) तबला वादक

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook