Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

Top 250 Geography GK

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

271. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं ?

  • (A) 25
  • (B) 20
  • (C) 27
  • (D) 15

ADVERTISEMENT

272. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शनि
  • (C) नेप्ट्यून
  • (D) युरेनस

273. कौन-सा खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) प्लूटो
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) मंगल

274. शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है ?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) शनि
  • (C) बृहस्पति
  • (D) वरुण

275. सी ऑफ ट्रंक्विलिटी कहाँ पर है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) चन्द्रमा
  • (C) ज्यूपिटर
  • (D) सूर्य

276. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) वरुण
  • (C) बृहस्पति
  • (D) शनि

ADVERTISEMENT

277. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) शनि
  • (C) मंगल
  • (D) शुक्र

278. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है ?

  • (A) 22 मार्च
  • (B) 22 दिसम्बर
  • (C) 22 सितम्बर
  • (D) 22 जून

279. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम ?

  • (A) शनि
  • (B) मंगल
  • (C) शुक्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

280. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है ?

  • (A) ग्रेनाइट
  • (B) डायोराइट
  • (C) निकेल
  • (D) बैसाल्ट

281. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है ?

  • (A) भूमध्य रेखा
  • (B) मकर रेखा
  • (C) कर्क रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

282. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

  • (A) गोरे
  • (B) समय पेटी
  • (C) बेल्ट
  • (D) काले

ADVERTISEMENT

283. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है ?

  • (A) भूमध्य रेखा
  • (B) कर्क रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) हिंज रेखा

284. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाते हैं ?

  • (A) अक्षांश रेखा
  • (B) अंतर्राष्ट्रीय रेखा
  • (C) मिलन रेखा
  • (D) देशान्तर रेखा

285. निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय में कितना का अन्तर है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) राँची
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) नैनी

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook