General Knowledge In Hindi - General Knowledge
सामान्य ज्ञान - GK Question 2021
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल का संग्रह उसके उत्तर के साथ जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के उपयोगी हो सकती है। यहाँ सभी Questions में आपको Answer - के बाद खाली जगह मिलेगी वहाँ रुक के आपको Answer सोचना है और फिर निचे Show Answer के बटन पे Click करके सही Answer देख के अपने सोचे हुए Answer से मिलाना है। इस तरह से आपका सेल्फ टेस्ट में ये Technique मदद करेगी।
466. भारत सरकार द्वारा काले धन पर नियंत्रण रखने और उसके विदेशों हस्तांतरण पर रोक लगाने तथा उसे भारत में वैधानिक तरीकों से वापस लाने के लिए जो समिति बनाई गई है, उसके अध्यक्ष कौन हैं ?
Answer -
ADVERTISEMENT
467. दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई तथा कोलकाता ये चार महानरों को जोड़नेवाले स्वर्णिम चतुर्भुजाकार राष्ट्रीय महामार्गों की कुल दूरी कितनी है ?
Answer -
468. यशद-लेपन की प्रक्रिया में लोहे पर एक पतली परत किस धातु की चढ़ाई जाती है ?
Answer -
469. PVC किसके निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है ?
Answer -
470. पेट्रोल का विकल्प इथेनॉल में क्या मिलाकर तैयार किया जाता है ?
Answer -
471. प्रचालन तंत्र के अलावा किसी कम्प्यूटर की प्रक्रिया सामग्री तंत्र में दूसरा महत्त्वपूर्ण घटक क्या होता है ?
Answer -
ADVERTISEMENT
472. 'अनुकरण कोड' किसे कहते हैं ?
Answer -
473. मोटर-कार के निर्वातक में कौन-सी अविषी गैस रहती है ?
Answer -
474. रैबिज प्रतिरोधी वैक्सीन की खोज किसने की थी ?
Answer -
475. भारत में देशीय बचतों का सर्वाधिक हिस्सा किस क्षेत्र से आता है ?
Answer -
476. वह कौन-सी संख्या है, जो मुख्यतः भुगतानों की शेष राशि के असंतुलन को दूर करने के लिए ऋण देती है ?
Answer -
477. मुद्रा स्फीति के दौरान बैंक दरों की स्थिति कैसी हो जाती है ?
Answer -
ADVERTISEMENT
478. मानव विकास सूचकांक किसी देश के मानव के विकास में किस प्रकार की प्रगति मापता है ?
Answer -
479. वह कौन-सी राज्य है, जिसने 2 अक्टूबर, 1959 को सबसे पहले 'त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली' को लागू किया था ?
Answer -
480. लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था ?
Answer -