General Knowledge In Hindi - General Knowledge

सामान्य ज्ञान - GK Question 2021

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल का संग्रह उसके उत्तर के साथ जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के उपयोगी हो सकती है। यहाँ सभी Questions में आपको Answer - के बाद खाली जगह मिलेगी वहाँ रुक के आपको Answer सोचना है और फिर निचे Show Answer के बटन पे Click करके सही Answer देख के अपने सोचे हुए Answer से मिलाना है। इस तरह से आपका सेल्फ टेस्ट में ये Technique मदद करेगी।

1. नोबेल पुरुस्कार कौन सा देश प्रदान करता है ?

Answer -

ADVERTISEMENT

2. वर्ष 2010 का मान बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

Answer -

3. समाचारों में वहुचर्चित ‘वाडा (WADA) कोड’ सम्बन्धित है ?

Answer -

4. बैटिंग ब्लॉक’ शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है ?

Answer -

5. कबड्डी खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?

Answer -

6. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से पुरस्कार दिया जाता है ?

Answer -

ADVERTISEMENT

7. रोजर फेडरर निम्नलिखित में से किस खेल का विख्यात खिलाड़ी है ?

Answer -

8. भारत के किस निशानेबाज को बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक अगस्त 2008 में प्राप्त हुआ ?

Answer -

9. पंकज आडवाणी कौन से खेल से सम्बन्धित हैं ?

Answer -

10. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है ?

Answer -

11. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?

Answer -

12. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है ?

Answer -

ADVERTISEMENT

13. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ?

Answer -

14. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन-सा है ?

Answer -

15. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन-सा है ?

Answer -

General Knowledge|सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर | बौद्ध धर्म से संबंधित प्रश्न

गौतम बुद्ध की मॉ किस वंश से संबंधित थी?

कोलिय

भगवान बुद्ध के पुत्र का नाम क्या था ?

राहुल

बौद्ध धर्म के त्रिरत्न अवधारणा के अंतर्गत निम्न में से क्या सम्मिलित नहीं है ?

निर्वाण

निम्नलिखित में से कौन से शासक ने बौद्धमत में योगदान नहीं दिया?

पुष्यमित्र शुंग

महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण किसके गणतंत्र में हुआ था?

मल्ल

अपना पहला धर्म उपदेश गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर दिया था?

सारनाथ (बनारस)

बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान सम्प्रदायो मे मौलिक अन्तर है ?

मुर्ति पुजा

बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?

महाकस्यप

तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गयी थी ?

पाटलिपुत्र

त्रिपिटक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

बौद्धों से

बौद्ध द्वारा भिक्षुणी के रूप में स्त्रियो के प्रवेश की अनुमति किसके आग्रह पर दी गई ?

आनंद

बुद्ध ने सर्वाधिक प्रवचन कहाँ दिया था ?

श्रावस्ती में

किस स्थान पर गौतम बुद्ध ने प्रथम प्रवचन दिया था ?

सार्नाथ

निम्निलिखित में से किस नगर मे बौद्ध सभा आयोजित की थी ?

राजगृह में

निम्नलिखित में से किस स्थान में गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ?

लुम्बिनी

बौद्ध और जैन धर्म दोनो मे निम्निलिखित में से कौन सा तत्व समान है ?

त्रिरल

स्तुप संबंधित है ?

महापरिनिर्वाण से

गौतम बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे किस उम्र में ज्ञान प्राप्त हुआ था?

35

किस शासक के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ ?

कनिष्क

गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षीत किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था ?

सुभद्द

अलार कलाम कौन थे ?

बुद्ध के एक गुरू

क्षणिकवाद का प्रतिपादन किसने किया ?

बुद्ध

गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था ?

कुशीनगर

Top 30+ Chemistry General Knowledge Questions and Answers

प्रश्न 1. पेट्रोल की गुणवत्ता किससे अभिव्यक्त की जाती है ?

उत्तर—ऑक्टेन संख्या

प्रश्न 2. आवर्त सारणी के रूप में तत्वों का वर्गीकरण निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने किया था ?

उत्तर—मेंडलीफ

प्रश्न 3. वह परिवर्तन जिसमें कोई नया पदार्थ नहीं बनता…..कहलाता है।

उत्तर—भौतिक परिवर्तन

प्रश्न 4. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ?

उत्तर—संलयन अभिक्रिया

प्रश्न 5. वह परिवर्तन जिसमें एक या एक से अधिक नए पदार्थ बनते हैं……..कहलाता है।

उत्तर—रासायनिक परिवर्तन

प्रश्न 6. औषधि की वह शाखा जिसमें संश्लिष्ट रासायनिक यौगिकों को शामिल किया जाता है, कौन-सी है ?

उत्तर—एलोपैथी

प्रश्न 7. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

उत्तर—पोटैशियम

प्रश्न 8. पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था ?

उत्तर—हिरोशिमा

प्रश्न 9. एल.पी.जी. सिलेंडर में दब के अंतर्गत द्रव – रूप में मुख्यत: गैसों के किस मिश्रण को भरा जाता है ?

उत्तर—प्रोपेन और ब्यूटेन

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन सा उर्ध्वपातज नहीं है ?

उत्तर—फिटकरी

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन एक ठोस स्त्रोत का एक उदाहरण है ?

उत्तर—रंगीन (रत्न) पत्थर

प्रश्न 12. निम्नलिखित में से कौन सा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?

उत्तर—ब्यूटेन

प्रश्न 13. बायोगैस बनाने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त द्रव्य है-

उत्तर—पशुओं का अपशिष्ट

प्रश्न 14. वह औषधि कौन-सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शांति प्रदान करती है ?

उत्तर—प्रशांतक

प्रश्न 15. परमाणु तत्व सं. 29 किससे संबंधित है ?

उत्तर—s-ब्लॉक

प्रश्न 16. पायस एक कोलाइड होता है –

उत्तर—द्रव में द्रव का

प्रश्न 17. धातुओं का गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर शीट में परिवर्तित किया जा सकता है …………. कहलाता है

उत्तर—आधातवर्धनीयता

प्रश्न 18. आवर्त सारणी में , एक आवर्त में बाए से दाए जाने पर ………. की संख्या समान होती है।

उत्तर—कोशों

प्रश्न 19. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?

उत्तर—अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

प्रश्न 20. आवर्ती नियम’ निन्मलिखित में से किसने दिया ?

उत्तर—डेमित्री मेंडलीफ

प्रश्न 21. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत ‘ किसने प्रतिपादित किया था ?

उत्तर—डाल्टन

प्रश्न 22. औषधियों में स्वापक (एनीथिसिया) के रूप में यौगिकों के किस युगल का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर—नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरोफार्म

प्रश्न 23. जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है, तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा–

उत्तर—घटती है

प्रश्न 24. बायोगैस का मुख्य घटक है—

उत्तर—मीथेन

प्रश्न 25. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर—टेट्राएथिल सीसा

प्रश्न 26. चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं क्योंकि उनमें—की मात्रा अधिक होती है।

उत्तर—सीसा

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन-सा सहसंयोजक यौगिक है ?

उत्तर—कार्बन टेट्राक्लोराइड

प्रश्न 28. निम्न में से विषमचक्रीय यौगिक का उदाहरण कौन-सा है ?

उत्तर—फ्यूरॉन

प्रश्न 29. निलंबन कण किसके बीच एक जैसा आकार रखते हैं ?

उत्तर—10^-5 और 10^-7 सेमी.

प्रश्न 30. कौन-से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षक बल उपलब्ध करा सकते हैं ?

उत्तर—गुरुत्वीय और नाभिकीय

प्रश्न 1: “रेगिस्तान की भूमि” के रूप में किस भारतीय राज्य को जाना जाता है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर: (A) राजस्थान

प्रश्न 2: भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली” किस नदी पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गोदावरी
उत्तर: (B) ब्रह्मपुत्र

प्रश्न 3: सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के एक चक्कर को क्या कहा जाता है?
(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) कक्षा
(D) गति
उत्तर: (B) परिक्रमण

प्रश्न 4: भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर: (B) दिल्ली

प्रश्न 5: भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर: (B) 5 वर्ष

प्रश्न 6: “हरित क्रांति” किससे संबंधित थी?
(A) औद्योगिक उत्पादन
(B) खाद्य उत्पादन
(C) जल संसाधन
(D) पर्यावरण संरक्षण
उत्तर: (B) खाद्य उत्पादन

प्रश्न 7: भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र कौन सा है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) खनन क्षेत्र
उत्तर: (B) कृषि क्षेत्र

प्रश्न 8: मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?
(A) यकृत
(B) अस्थिमज्जा
(C) हृदय
(D) वृक्क
उत्तर: (B) अस्थिमज्जा

प्रश्न 9: वायुमंडल की कौन सी परत पृथ्वी पर जीवन के लिए महत्वपूर्ण है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
उत्तर: (A) ट्रोपोस्फीयर

प्रश्न 10: प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(A) समय
(B) दूरी
(C) द्रव्यमान
(D) ऊर्जा
उत्तर: (B) दूरी

प्रश्न 11: भारत में “नालंदा विश्वविद्यालय” की स्थापना किसने की?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) कुमारगुप्त
(D) हर्षवर्धन
उत्तर: (C) कुमारगुप्त

प्रश्न 12: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन कब हुआ?
(A) 1875
(B) 1880
(C) 1885
(D) 1890
उत्तर: (C) 1885

प्रश्न 13: किसने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
उत्तर: (B) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

प्रश्न 14: “ब्लैक फॉरेस्ट” कहाँ स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) स्विट्जरलैंड
उत्तर: (B) जर्मनी

प्रश्न 15: हिमालय पर्वत श्रेणी किस प्रकार का पर्वत है?
(A) ज्वालामुखी
(B) भ्रंश
(C) वलित
(D) अवसादी
उत्तर: (C) वलित

प्रश्न 16: कंचनजंघा चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर: (B) सिक्किम

प्रश्न 17: भारतीय संसद के कितने सदन हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर: (B) दो

प्रश्न 18: संविधान में मूल कर्तव्यों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
उत्तर: (B) 11

प्रश्न 19: भारत का पहला आम चुनाव कब हुआ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1951
(D) 1952
उत्तर: (D) 1952

प्रश्न 20: भारत का पहला बैंक कौन सा था?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर: (C) बैंक ऑफ हिंदुस्तान

प्रश्न 21: पृथ्वी का सबसे बाहरी हिस्सा क्या कहलाता है?
(A) मेंटल
(B) क्रस्ट
(C) कोर
(D) लिथोस्फीयर
उत्तर: (B) क्रस्ट

प्रश्न 22: ‘ऑस्ट्रेलिया’ को कौन सा नाम भी कहा जाता है?
(A) ‘ब्लैक कंटिनेंट’
(B) ‘दुनिया का छत’
(C) ‘लैंड डाउन अंडर’
(D) ‘भारत की धरती’
उत्तर: (C) ‘लैंड डाउन अंडर’

प्रश्न 23: ‘विंटर’ की अवधारणा का प्रमुख कारण क्या है?
(A) पृथ्वी की धुरी का झुकाव
(B) सूर्य की ऊर्जा का प्रभाव
(C) पृथ्वी के विभिन्न हिस्सों का तापमान
(D) उच्च वायुमंडलीय दबाव
उत्तर: (A) पृथ्वी की धुरी का झुकाव

प्रश्न 24: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 का संबंध किस राज्य से है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
उत्तर: (A) जम्मू और कश्मीर

प्रश्न 25: भारत में ‘धारा 356’ किससे संबंधित है?
(A) आंतरिक आपातकाल
(B) राष्ट्रपति शासन
(C) राज्यसभा चुनाव
(D) समान नागरिक संहिता
उत्तर: (B) राष्ट्रपति शासन

प्रश्न 26: भारतीय लोकसभा के कितने सदस्य होते हैं?
(A) 525
(B) 545
(C) 550
(D) 560
उत्तर: (B) 545

प्रश्न 27: भारत में “मुद्रास्फीति” (Inflation) के कारण मुख्य रूप से कौन सा है?
(A) मांग का अधिक होना
(B) उत्पादन में कमी
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) उपरोक्त दोनों

प्रश्न 28: “मूल्य वृद्धि” को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या उपाय अपनाता है?
(A) ब्याज दरों में कमी
(B) मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाना
(C) ब्याज दरों में वृद्धि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (C) ब्याज दरों में वृद्धि

प्रश्न 29: भारतीय रिवर्स बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) अरविंद सुब्रह्मण्यम
उत्तर: (C) शक्तिकांत दास

प्रश्न 30: जीवित कोशिका में कौन सी संरचना ‘ऊर्जा का निर्माण’ करती है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) नाभिक
(C) कोशिका दीवार
(D) राइबोसोम
उत्तर: (A) माइटोकॉन्ड्रिया

प्रश्न 31: जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण क्या है?
(A) अधिक जलवायु तापमान
(B) अधिक ऊर्जा उपभोग
(C) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
(D) सूर्य की अधिकतम ऊर्जा
उत्तर: (C) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन

प्रश्न 32: एसी और डीसी विद्युत में क्या अंतर है?
(A) एसी विद्युत का प्रवाह एक दिशा में होता है, डीसी दो दिशा में।
(B) एसी का प्रवाह दो दिशा में होता है, डीसी एक दिशा में।
(C) दोनों का प्रवाह एक दिशा में होता है।
(D) दोनों का प्रवाह कोई दिशा में नहीं होता।
उत्तर: (B) एसी का प्रवाह दो दिशा में होता है, डीसी एक दिशा में।