Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

256. पावर फैक्टर बढाने के लिए कैपेसिटर की रेटिंग होती है ?

  • (A) VA
  • (B) KVAR
  • (C) KW
  • (D) वोल्टेज

ADVERTISEMENT

257. थर्मोकल विधि से

  • (A) AC व DC दोनो बनती है
  • (B) DC विद्युत उत्पन्न होती है
  • (C) AC स्थिर विद्युत बनती है
  • (D) AC विद्युत उत्पन्न होती है

258. मापन के लिए निम्न में से किस विद्युत उपकरण को समान कनेक्टर से कनेक्ट करेंगे

  • (A) वोल्टमीटर-PFमीटर
  • (B) वोल्टमीटर-फ्रीक्वेन्सी मीटर
  • (C) फ्रीक्वेन्सी मीटर-PF मीटर
  • (D) वाटमीटर- वोल्टमीटर

259. H² (स्केल पर) किस मीटर पर अंकित होता है

  • (A) उर्जा मीटर पर
  • (B) वाट मीटर पर
  • (C) पावर फैक्टर मीटर पर
  • (D) फ्रीक्वेन्सी मीटर पर

260. 100kΩ प्रतिरोध किस रेंज मे है ?

  • (A) निम्न
  • (B) मध्यम
  • (C) उच्च
  • (D) बहुत उच्च

261. सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?

  • (A) डैम्फिंग टार्क वाले
  • (B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
  • (C) डिफलेक्टिंग टार्क वाले
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

262. एक महिला असावधानी से एक केतली के धात्विक भाग को चालू अवस्था में छू देती है, उसे एक विद्युत झटका लगता है, उसका कारण है ?

  • (A) परिपथ का फ्यूज तार अधिक क्षमता का है
  • (B) केतली मे जल नहीं है
  • (C) सुरक्षा प्लग दोषित है
  • (D) केतली को भू सम्पर्कित नहीं किया गया है

263. गैस वेल्डिंग हेतु प्रयुक्त गैस ?

  • (A) हीलियम एवं नाइट्रोजन
  • (B) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
  • (C) एसीटिलीन एवं ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन एवं नाट्रोजन

264. फेज टैस्टर का प्रयोग करते समय सावधानी रखनी चाहिए ?

  • (A) 500 वोल्ट से अधिक की रेन्ज पर काम में नहीं लेंगे 327॰C
  • (B) इन्सुलेशन चैक करेंगे
  • (C) चैक करते समय धातु की क्लिप पर अगुँली रखेंगे व अर्थ के सम्पर्क में रहेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

265. लैड का गलनांक होता है ?

  • (A) 227॰C
  • (B) 300॰C
  • (C) 327॰C
  • (D) 400॰C

266. बायोनेट कैप टाइप होल्डर कहॉं आता है ?

  • (A) इन्केन्डीसेन्ट लैम्प में
  • (B) 500 वाट के लैम्प में
  • (C) MA टाइप मर्करी लैम्प में
  • (D) उपयुक्त सभी

267. वह बल जो चुम्बकीय क्षेत्र में फ्लक्स को चलाता है, कहलाता है ?

  • (A) M.M.F.
  • (B) फ्लक्स घनत्व
  • (C) E.M.F.
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

268. उच्च आवृत्ति पर कार्य करने वाले ट्रांसफार्मर के कोर के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ होगा ?

  • (A) सिलिकाॅन इस्पात
  • (B) कार्बन
  • (C) फैराइट
  • (D) ताँबा

269. ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल प्वाइण्ट को ?

  • (A) अर्थ से जोड़ना चाहिए
  • (B) अर्थ में नहीं जोड़ना चाहिए
  • (C) दोनों गलत
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

270. औद्योगिक प्रति ठान में वायरिंग करनी चाहिए ?

  • (A) P.V.C केसिंग-केपिंघ वायरिंघ
  • (B) कण्ड्यूट वायरिंग
  • (C) क्लीट वायरिंग
  • (D) बैटन वायरिंग

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook