Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

226. यदि जस्ते की शीट पर सोल्डरिंग करनी हो तो आप फ्लक्स उपयोग में लेंगे ?

  • (A) जिंक क्लोराइड अम्ल
  • (B) टरपेनटाइन अम्ल
  • (C) रेजिन
  • (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

ADVERTISEMENT

227. वाट मीटर काम में आता है ?

  • (A) ऊर्जा मापने हेतु
  • (B) शक्ति मापने हेतु
  • (C) वोल्टेज मापने हेतु
  • (D) धारा मापने हेतु

228. वह बिंदु जिससे अधिक से अधिक चुंबकीय बल रेखाएं निकलती हैं ?

  • (A) इकाई चुंबकीय ध्रुव
  • (B) चुंबकीय ध्रुव
  • (C) A व B दोनों
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

229. विद्युत घड़ी के लिए उपर्युक्त मोटर है ?

  • (A) पिंजरी रोटर प्रेरण मोटर
  • (B) तुल्यकाली मोटर
  • (C) ए. सी. श्रेणी मोटर
  • (D) डी. सी. शंट मोटर

230. तुल्यकाली मोटर के स्टेटर में प्रेरित वि. वा. बल निर्भर करता है ?

  • (A) केवल रोटर उत्तेजना पर
  • (B) रोटर उत्तेजन एवं गति दोनों पर
  • (C) केवल रोटर गति पर
  • (D) केवल भार कोण पर

231. शून्य भार पर यूनिवर्सल की गति स्वयं सीमीत रहती है, इसका कारण है ?

  • (A) आर्मेचर प्रतिक्रिया
  • (B) वायु एवं घर्षण प्रभाव
  • (C) सप्लाई आव त्ति
  • (D) धुर्वों की संख्या

ADVERTISEMENT

232. कैपेसिटर की क्षमता विलोमानुपाती है ?

  • (A) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ के
  • (B) डांइइलेक्ट्रिक ताप के
  • (C) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ की मोटाई के
  • (D) उपरोक्त में कोई नहीं

233. ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त खनिज तेल का रंग प्रारम्भ में होता है ?

  • (A) गहरा भूरा
  • (B) पीला
  • (C) रंगहीन
  • (D) सफेद भूरा

234. तुल्यकाली मोटर में विरोधी वि. वा. बल निर्भर करता है ?

  • (A) गति पर
  • (B) भार पर
  • (C) उत्तेजन पर
  • (D) उपर्युक्त सभी पर

235. रिएक्टेंस के व्युत्क्रम को कहते हैं ?

  • (A) कंडक्टेन्स
  • (B) एडमिटेंस
  • (C) सस्सेप्टेंस
  • (D) उपर्युक्त सभी

236. डी. सी. जनरेटर में प्रेरित वि. वा. बल की दिशा ज्ञात की जा सकती है ?

  • (A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
  • (B) कूलॉम के नियम द्वारा
  • (C) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा
  • (D) कार्क-स्क्रू नियम द्वारा

237. निम्न में वह युक्ति जो ए. सी. को डी. सी. में परिवर्तित नहीं कर सकती ?

  • (A) मोटर-जनरेटर
  • (B) एम्प्लीफायर
  • (C) मर्करी आर्क दिष्टकारी
  • (D) मोटर कन्वर्टर

ADVERTISEMENT

238. ऑलटरनेटर की गति बढ़ाने पर आवृत्ति ?

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

239. साइट कटिंग प्लायर का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) ताँबे के तार काटने में
  • (B) लकड़ी को काटने में
  • (C) G-1 तार काटने में
  • (D) उपयुक्त सभी में

240. पेचकस का प्रयोग करते समय सावधानी रखेंगे?

  • (A) पेचकस पेचकस के हत्थे पर हैमर (हथौड़े) से चोट नहीं मारेंगे
  • (B) पेच के आकार के अनुसार
  • (C) इसका प्रयोग चौरसी के स्थान पर नहीं करेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook