Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

226. भारत में बेरोजगारी का स्वरूप नहीं है ?

  • (A) शिक्षित बेरोजगारी
  • (B) खुली बेरोजगारी
  • (C) चक्रीय बेरोजगारी
  • (D) अदृश्य बेरोजगारी

ADVERTISEMENT

227. संरचनात्मक बेरोजगारी का क्या कारण है ?

  • (A) भारी उद्योग की अभिनति
  • (B) अवस्फीति की अवस्था
  • (C) कच्चे माल की कमी
  • (D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

228. निम्नलिखित में कौन-सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?

  • (A) जीवन प्रत्याशा
  • (B) प्रौढ़ साक्षरता
  • (C) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय
  • (D) सामाजिक असमानता

229. निम्नलिखित में कौन-सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?

  • (A) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
  • (B) भूमि-सुधार
  • (C) करारोपण
  • (D) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

230. योजना आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगों का आकलन करता है ?

  • (A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

231. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने के लिए योजना आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है ?

  • (A) डांडेकर एवं रथ
  • (B) डी. टी. लकड़ावाला
  • (C) बी. एस. मिन्हास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

232. निर्धनता का सर्वाधिक प्रकोप वाला राज्य है ?

  • (A) बिहार व उड़ीसा
  • (B) बिहार व झारखण्ड
  • (C) बिहार व म. प्र.
  • (D) बिहार व उ. प्र.

233. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है ?

  • (A) मध्यम मानव विकास श्रेणी
  • (B) उच्च मानव विकास श्रेणी
  • (C) निम्न मानव विकास श्रेणी
  • (D) अति निम्न मानव विकास श्रेणी

234. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ?

  • (A) कृषि
  • (B) विनिर्माण
  • (C) बैंकिंग
  • (D) परिवहन

235. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ?

  • (A) वित्त मंत्रालय द्वारा
  • (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
  • (C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
  • (D) योजना आयोग द्वारा

236. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है ?

  • (A) 1999-2000
  • (B) 2000-2001
  • (C) 2002-2003
  • (D) 2006-2007

237. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते हैं ?

  • (A) दुर्लभ मुद्रा
  • (B) विधिग्राह्य मुद्रा
  • (C) सुलभ मुद्रा
  • (D) गर्म मुद्रा

ADVERTISEMENT

238. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ ?

  • (A) सस्ती हो जाती है
  • (B) प्रचुरता से मिलती है
  • (C) बिल्कुल नहीं मिलती है
  • (D) महँगी हो जाती है

239. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है ?

  • (A) मुद्रा स्फीति
  • (B) रिसेशन
  • (C) मुद्रा अवस्फीति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

240. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है ?

  • (A) इन्फ्लेशन
  • (B) रिफ्लेशन
  • (C) स्टेगफ्लेशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook