Delhi GK In Hindi - Delhi GK Quiz In Hindi - Delhi Quiz Hindi

दिल्ली, भारत की राजधानी और एक सांसदीय सभी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र है। यह भारत की सबसे बड़ी शहरी क्षेत्र और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर भी है। दिल्ली भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र है, जिसमें कई प्राचीन स्मारक, मंदिर, और किले शामिल हैं।दिल्ली को चार क्षेत्रों में बाँटा गया है - पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और उत्तरी दिल्ली।

दिल्ली का दूसरा नाम क्या है ?

शहर का इतिहास महाभारत के जितना ही पुराना है। इस शहर को इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था, जहां कभी पांडव रहे थे। समय के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ के आसपास आठ शहर : लाल कोट, दीनपनाह, किला राय पिथौरा, फिरोज़ाबाद, जहांपनाह, तुगलकाबाद और शाहजहानाबाद बसते रहे।

दिल्ली पर शासन करने वाला अंतिम हिंदू राजा कौन था ?

दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान थे जिन्होंने 1211 ई. से 1227 ई. तक दिल्ली पर शासन किया , इतिहास में एक और राजा हुये जो बहुत ही कम दिनों के लिए दिल्ली की गद्दी पर बैठे उनका नाम था हेमू चंद्रा जिनको बाद में विक्रमादित्य की उपाधि दी गयी।

दिल्ली में कुल कितने शहर है ?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 11 जिले हैं- उत्तर, उत्तर- पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, नई- दिल्ली, मध्य, शाहदरा और पूर्व। दक्षिणी दिल्ली जिला दिल्ली के एनसीटी के 11 जिलों में से एक है।

दिल्ली की स्थापना किसने की ?

अनंगपाल तोमर ने 1052 में दिल्ली की स्थापना की। दिल्ली संग्रहालय में एक वीएस 1383 शिलालेख तोमरों द्वारा दिल्ली की स्थापना की पुष्टि करता है। उन्होंने 8वीं शताब्दी की शुरुआत में दिल्ली के तोमर राजवंश की स्थापना की और हरियाणा के अनंगपुर गांव में अपनी राजधानी बनाई।

दिल्ली क्या है सिटी या स्टेट ?

दिल्ली भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जिसमें 70 विधानसभा सीटें हैं। इसे भारत के सबसे अमीर केंद्रशासित प्रदेशों में से एक माना जाता है।

दिल्ली में क्या फेमस है ?

इन 5 जगहों के बिना अधूरी है दिल्ली : 1.अक्षरधाम मंदिर 2. इंडिया गेट 3. कुतुब मीनार ... 4. लाल किला ... 5. लोटस टेंपल

दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव (1918–1993) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री थे। वे लोकसभा के सदस्य भी रहे।

दिल्ली का वर्तमान सीएम (CM ) कौन है ?

अरविंद केजरीवाल फरवरी 2015 से दिल्ली के वर्तमान और 7वें मुख्यमंत्री हैं।

दिल्ली सामान्य ज्ञान सवाल | General Knowledge Of Delhi In Hindi 2024

121. अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा ?

  • (A) नासिरुद्दीन
  • (B) दौलत खां
  • (C) खिज्रखां
  • (D) गयासुद्दीन तुगलक

ADVERTISEMENT

122. 1192 ई. में तराइन का द्वितीय युद्ध मोहम्मद गोरी और किसके बीच हुआ था ?

  • (A) जयचन्द
  • (B) जयपाल
  • (C) पृथ्वीराज चौहान
  • (D) विग्रहराज

123. 1191 ई. में तराइन का युद्ध मोहम्मद गोरी और किसके बीच हुआ था ?

  • (A) विग्रहराज
  • (B) जयचन्द
  • (C) जयपाल
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

124. दिल्ली में किसके शासनकाल में मुहम्मद गोरी ने दिल्ली पर आक्रमण किया था ?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान के शासन काल में
  • (B) अनंगपाल के शासन काल में
  • (C) विग्रहराज के शासन काल में
  • (D) उपरोक्त सभी

125. किस गुलाम वंश के शासक ने दिल्ली सल्तनत को मजबूत बनाने के लिए रक्त और तलवार (कठोर नीति) अपनाई थी ?

  • (A) रजिया सुल्ताना ने
  • (B) नासिरुद्दीन ने
  • (C) बलबन ने
  • (D) अल्तमश ने

126. 1206 ई. में मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात किस शासक ने अपने को दिल्ली का पहला सुल्तान घोषित किया ?

  • (A) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • (B) रुकनुद्दीन ने
  • (C) अल्तमश ने
  • (D) आरामशाह ने

ADVERTISEMENT

127. निम्न में से किसको पहले आल इंडिया वार मेमोरियल के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) इंडिया गेट को
  • (B) संसद भवन को
  • (C) लुटियंस जोन को
  • (D) तीन मूर्ति भवन को

128. देश में दिल्ली हरियाली में कौन-से स्थान पर है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चौथा
  • (C) तीसरा
  • (D) दूसरा

129. दिल्ली में स्थित इंडिया गेट की ऊंचाई कितनी है ?

  • (A) 60 मीटर
  • (B) 50 मीटर
  • (C) 33 मीटर
  • (D) 42 मीटर

130. 1938 ई. में दिल्ली में बिड़ला मन्दिर बनवाया था ?

  • (A) हरकिशन ने
  • (B) हरसुख राय ने
  • (C) राजा बलदेव दास ने
  • (D) उपरोक्त सभी

131. वनों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में ट्री एंबुलेंस का उद्घाटन किसने किया था ?

  • (A) शीला दीक्षित ने
  • (B) मनमोहनसिंह ने
  • (C) प्रणव मुखर्जी ने
  • (D) सोनिया गांधी ने

132. दिल्ली राज्य के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विस्तार है ?

  • (A) 11.88 प्रतिशत
  • (B) 13.12 प्रतिशत
  • (C) 12.50 प्रतिशत
  • (D) 10.08 प्रतिशत

ADVERTISEMENT

133. वर्तमान में प्रदेश के कितने वर्ग किमी. क्षेत्र पर वनों का विस्तार है ?

  • (A) 176 वर्ग किमी
  • (B) 297 वर्ग किमी.
  • (C) 130 वर्ग किमी.
  • (D) 250 वर्ग किमी.

134. दिल्ली की कितनी प्रतिशत आबादी कृषि कार्य करती है ?

  • (A) 20 प्रतिशत
  • (B) 50 प्रतिशत
  • (C) 40 प्रतिशत
  • (D) 30 प्रतिशत

135. दिल्ली के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत है ?

  • (A) 98 प्रतिशत
  • (B) 94.50 प्रतिशत
  • (C) 95 प्रतिशत
  • (D) 97.50 प्रतिशत

दिल्ली सामान्य ज्ञान एक नजर में

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook