Delhi GK In Hindi - Delhi GK Quiz In Hindi - Delhi Quiz Hindi

दिल्ली, भारत की राजधानी और एक सांसदीय सभी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र है। यह भारत की सबसे बड़ी शहरी क्षेत्र और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर भी है। दिल्ली भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र है, जिसमें कई प्राचीन स्मारक, मंदिर, और किले शामिल हैं।दिल्ली को चार क्षेत्रों में बाँटा गया है - पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और उत्तरी दिल्ली।

दिल्ली का दूसरा नाम क्या है ?

शहर का इतिहास महाभारत के जितना ही पुराना है। इस शहर को इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था, जहां कभी पांडव रहे थे। समय के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ के आसपास आठ शहर : लाल कोट, दीनपनाह, किला राय पिथौरा, फिरोज़ाबाद, जहांपनाह, तुगलकाबाद और शाहजहानाबाद बसते रहे।

दिल्ली पर शासन करने वाला अंतिम हिंदू राजा कौन था ?

दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान थे जिन्होंने 1211 ई. से 1227 ई. तक दिल्ली पर शासन किया , इतिहास में एक और राजा हुये जो बहुत ही कम दिनों के लिए दिल्ली की गद्दी पर बैठे उनका नाम था हेमू चंद्रा जिनको बाद में विक्रमादित्य की उपाधि दी गयी।

दिल्ली में कुल कितने शहर है ?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 11 जिले हैं- उत्तर, उत्तर- पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, नई- दिल्ली, मध्य, शाहदरा और पूर्व। दक्षिणी दिल्ली जिला दिल्ली के एनसीटी के 11 जिलों में से एक है।

दिल्ली की स्थापना किसने की ?

अनंगपाल तोमर ने 1052 में दिल्ली की स्थापना की। दिल्ली संग्रहालय में एक वीएस 1383 शिलालेख तोमरों द्वारा दिल्ली की स्थापना की पुष्टि करता है। उन्होंने 8वीं शताब्दी की शुरुआत में दिल्ली के तोमर राजवंश की स्थापना की और हरियाणा के अनंगपुर गांव में अपनी राजधानी बनाई।

दिल्ली क्या है सिटी या स्टेट ?

दिल्ली भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जिसमें 70 विधानसभा सीटें हैं। इसे भारत के सबसे अमीर केंद्रशासित प्रदेशों में से एक माना जाता है।

दिल्ली में क्या फेमस है ?

इन 5 जगहों के बिना अधूरी है दिल्ली : 1.अक्षरधाम मंदिर 2. इंडिया गेट 3. कुतुब मीनार ... 4. लाल किला ... 5. लोटस टेंपल

दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव (1918–1993) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री थे। वे लोकसभा के सदस्य भी रहे।

दिल्ली का वर्तमान सीएम (CM ) कौन है ?

अरविंद केजरीवाल फरवरी 2015 से दिल्ली के वर्तमान और 7वें मुख्यमंत्री हैं।

दिल्ली सामान्य ज्ञान सवाल | General Knowledge Of Delhi In Hindi 2024

151. द हिन्दुस्तान टाइम्स समाचार पत्र प्रकाशन कब शुरु हुआ था ?

  • (A) 1920 ई.
  • (B) 1918 ई.
  • (C) 1930 ई.
  • (D) 1924 ई.

ADVERTISEMENT

152. दिल्ली का पहला अंग्रेजी समाचार-पत्र कौन-सा था ?

  • (A) द हिन्दुस्तान टाइम्स
  • (B) इंडियन एक्सप्रेस
  • (C) डेलही मेल
  • (D) द टाइम्स ऑफ इंडिया

153. 1920 ई. में स्वतंत्रता नामक अखबार किसने निकाला था ?

  • (A) अम्बिका प्रसाद बाजपेयी
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय ने
  • (D) स्वामी श्रद्धानन्द ने

154. 1837 ई. में सैय्यद अहमद खान ने कौन-सा अखबार निकाला था ?

  • (A) सैयद-उल-अखबार
  • (B) द स्टेट्समैन
  • (C) द तेज
  • (D) मजहर-ए-हक

155. दिल्ली में किस शासक ने अलाई दरवाजा किस द्वारा बनवाया गया ?

  • (A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
  • (B) सिकंदर लोदी द्वारा
  • (C) हुमायू द्वारा
  • (D) अकबर द्वारा

156. दिल्ली का पहला समाचार-पत्र कौन-सा था ?

  • (A) दिल्ली अखबार
  • (B) मजहर-ए-हक
  • (C) साफिर-ए-हिन्द
  • (D) जिया-उल-अखबार

ADVERTISEMENT

157. फिरोजशाह कोटला का अशोक स्तम्भ निम्न में से किस शहर में है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) आगरा
  • (C) करनाल
  • (D) अमृतसर

158. कुतुब साहिब की दरगाह का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (A) रजिया सुल्तान ने
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी ने
  • (C) अल्तमश ने
  • (D) बलबन ने

159. कुतुब साहिब की दरगाह का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (A) रजिया सुल्तान ने
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी ने
  • (C) अल्तमश ने
  • (D) बलबन ने

160. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहॉं स्थित है ?

  • (A) दिल्ली में
  • (B) हैदराबाद में
  • (C) अजमेर मे
  • (D) आगरा में

161. दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?

  • (A) 1825 ई.
  • (B) 1827 ई.
  • (C) 1830 ई.
  • (D) 1836 ई.

162. निम्न में से अलाई मीनार किस शहर में स्थित है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) भोपाल
  • (C) अजमेर
  • (D) आगरा

ADVERTISEMENT

163. देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल दिल्ली में आता है ?

  • (A) .05 प्रतिशत
  • (B) .010 प्रतिशत
  • (C) 05 प्रतिशत
  • (D) .05 प्रतिशत

164. लालकिले के भीतर मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (A) बहादुरशाह जफर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अकबर शाह द्वितीय
  • (D) बहादुरशाह जफर

165. दिल्ली में लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर कब घोषित किया गया ?

  • (A) 1 जनवरी, 2002
  • (B) 15 दिसम्बर, 2013
  • (C) 20 मई, 2010
  • (D) 28 जून, 2007

दिल्ली सामान्य ज्ञान एक नजर में

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook